नरवाना, 6 सितम्बर। गांव उझाना के शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता के प्रयासों की सराहना करते हुए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने इसे पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने प्रयास सेवा समिति द्वारा संचालित पुस्तकालय का दौरा कर विद्यार्थियों से संवाद किया। डॉ. चौहान ने नीम वन में संरक्षित दुर्लभ औषधीय पौधों को देखकर प्रसन्नता जताई और अन्य गांवों को भी ऐसे प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने 6 मंजिला चौपाल और बाबा खाकनाथ डेरा का निरीक्षण किया, सरोवर में नौकायन का आनंद लिया और तालाब सौंदर्यकरण की सराहना की।
इस अवसर पर सरपंच सुनील मलिक, भाजपा जिला कार्यकारी सदस्य राजबीर शिमार, भाजपा मंडल महामंत्री शिवकुमार, ईश्वर उझाना, पुष्कर शर्मा उझाना, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित ढाकल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।