चण्डीगढ़, 22.08.25- : स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाने का मुख्य उद्देश्य रख कर ओरल हेल्थ मिशन इंडिया फाउंडेशन, चण्डीगढ़ की ओर से हमिंग बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल, जीरकपुर में ओरल हेल्थ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं एवं आयु वर्गों के लगभग 250 से अधिक छात्रों की जांच डॉ. राजेश गुप्ता व उनके विभिन्न सहयोगियों ने की। ।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि बरसात के इस मौसम में हो रहे बदलाव के कारण नई-नई बीमारियां जन्म ले रही हैं। बच्चों को इन दिनों स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। नाक, कान और गला में उत्पन्न होने वाली किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आम बात है कि इस मौसम में कहीं चोट लगने या किसी जीव के सम्पर्क में आने से बच्चों ही नहीं बल्कि हर किसी को परेशानी झेलनी पड़ती है, इसलिए तत्काल उपचार ही इसका समाधान है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, जीरकपुर के अध्यक्ष अतुल कपूर के ‌अलावा शहीद भगत सिंह शाखा, ढकोली एवं उषा गोयल, महासचिव ने भी शिविर में बच्चों को हर प्रकार का सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

ओरल हेल्थ मिशन इंडिया फाउंडेशन के निदेशक राजेश शर्मा, वंदना शर्मा, विजय लक्ष्मी तथा सुषांत पाठक ने भी अपने विचार साझा किए।