चण्डीगढ़, 29.08.25 : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर-32 में आज जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की ओर से नवनियुक्त निदेशक एवं प्रिंसिपल डॉ. जी.पी. धामी तथा मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दासारी हरीश को बुके देकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस अवसर पर डॉ. धामी और डॉ. दासारी हरीश ने कहा कि वे संस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कर्मचारियों के सहयोग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से जीएमसीएच के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और मजबूत बनाया जाएगा।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी अध्यक्ष सुखबीर सिंह द्वारा समारोह में मौजूद आउटसोर्स कर्मचारियों और समिति सदस्यों की ओर से आश्वस्त किया कि वे पूर्ण निष्ठा व लगन से संस्थान की प्रगति में योगदान देने का संकल्प किया।

इस मौके पर विभिन यूनियनों के प्रधान त्रिलोचन सिंह, सुरेश कुमार, किरण, ओम कैलाश, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, अंकित, अमन सिंह, गोपाल, फरमान, किशन गोपाल समेत सैकड़ो अलग-अलग विभागों के कर्मी शामिल हुए।