उपायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश औद्योगिक क्षेत्र में लगाए जाएंगे 600 पौधे
ऊना, 30 जुलाई. औैद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में बुधवार को वन विभाग के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए बहेड़े का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पर्यावरण हमारी साझी धरोहर है और इसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। पौधे लगाने साथ साथ उन्हें सुरक्षित रखना और बड़ा करना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्रों में भी हरियाली बढ़ाने का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी खुद उठाए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरित वातावरण देने के लिए यह सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं।
कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक परिसर के भीतर खाली पड़ी भूमि और सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में 600 फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र को हरित और पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर डीएफओ सुशील राणा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
===================================
*उपायुक्त ने ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस का किया निरीक्षण*
ऊना, 30 जुलाई. उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को उप-मुहाल बाग, ट्रक यूनियन के समीप स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों के वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस में सभी सुरक्षा मानकों और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षित देखभाल और उचित प्रबंधन, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की पहली शर्त है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार (चुनाव) अजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
===========================
जिला परिषद ऊना के वार्ड-5 धुंदला व वार्ड-8 चताड़ा के परिसीमन में आंशिक संशोधन
ऊना, 30 जुलाई. हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 124 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 9 के तहत जिला परिषद ऊना के वार्ड-5 धुंदला और वार्ड-8 चताड़ा के परिसीमन में आंशिक संशोधन कर शुद्धिपत्र बुधवार को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने दी।
नगर पंचायत बंगाणा घोषित होने के बाद ग्राम पंचायत हटली केसरू के गांव रिट सतरूखा को जिला परिषद परिसीमन से बाहर रखा गया था। लेकिन शहरी विकास विभाग की अंतिम अधिसूचना जारी न होने के कारण इस गांव को पूर्ववत पंचायत हटली केसरू में शामिल कर दिया गया है।
इस संशोधन के बाद जिला परिषद वार्ड-5 धुंदला में अब ग्राम पंचायतें धुंदला, अरलू खास, करमाली, पिपलू, सुकड़ियाल, चमियाड़ी, सिहाणा, हटली केसरू, जसाणा, डोहगी, मलांगड़, धतोल, लठियाणी, तनोह, ढियूंगली और बुधान शामिल होंगी। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इन पंचायतों की कुल आबादी 25,007 है और ये पंचायतें पंचायत समिति बंगाणा के अंतर्गत आती हैं।
वहीं, ग्राम पंचायत टब्बा का कुछ भाग नगर निगम ऊना में पुनः शामिल होने और ग्राम पंचायत चताड़ा की जनसंख्या अधिक होने के कारण जिला परिषद वार्ड-8 का परिसीमन संशोधित कर इसका नाम वार्ड-8 चताड़ा कर दिया गया है। अब इस वार्ड में ग्राम पंचायतें टब्बा, चताड़ा, बसोली, मदनपुर, लमलैहड़ी, डंगोली, समूरकलां, बरनोह, जनकौर, अबादा बराना और सुनेहरा सम्मिलित हैं। इनकी कुल आबादी 18,514 (जनगणना 2011) है और ये पंचायतें पंचायत समिति ऊना के अधीन आती हैं।
गौरतलब है कि जिला परिषद ऊना में कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें पंचायत समिति अंब, बंगाणा और गगरेट में तीन-तीन तथा हरोली और ऊना में चार-चार वार्ड शामिल हैं।
================================
जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला में प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी
ऊना 30 जुलाई। पी एम् श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला में शिक्षा सत्र 2026 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश पाने हेतु चयन परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को 29 जुलाई से 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य, पी एम् श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसके लिए वैवसाइट ूूूwww.navodaya.gov.in अथवा http://cbseitms.rcil.gov.in//nvs पर लॉगइन कर सकते हैं।