अग्निशमन केंद्र के पुराने वाहन की नीलामी 22 को

हमीरपुर 13 मई। अग्निशमन केंद्र हमीरपुर के निरर्थक घोषित पुराने वाहन नंबर एचपी 22ई 304 की नीलामी प्रक्रिया 22 मई को सुबह 11 बजे केंद्र के प्रांगण में पूर्ण की जाएगी।
गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि बोलीदाताओं को 3000 रुपये की अग्रिम राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को वाहन की पूर्ण राशि मौके पर ही अदा करनी होगी तथा वाहन को उसी दिन शाम पांच बजे से पहले ले जाना होगा। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कमांडेंट के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

===============================================15 से शुरू होगी प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और हल्दी की खरीद

गेहूं 60 रुपये प्रति किलोग्राम और हल्दी 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जाएगी

हमीरपुर 13 मई। प्राकृतिक खेती से तैयार विभिन्न फसलों के लिए प्रदेश सरकार ने अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए हैं, जिससे किसानों की आय में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। इसी क्रम में जिला हमीरपुर में भी 15 मई से गेहूं और हल्दी की खरीद शुरू की जा रही है। गेहूं की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा कृषि विभाग की आतमा परियोजना के सहयोग से की जा रही है।
आतमा परियोजना हमीरपुर के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहंू का खरीद मूल्य 60 रुपये प्रति किलोग्राम और भाड़ा उपदान 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया है। किसान अधिकतम 20 क्विंटल तक उत्पाद बेच सकता है।
इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित हल्दी का खरीद मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि इच्छुक किसान गेहूं को सही ढंग से सूखाकर और साफ करके 15 से 25 मई तक प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक पक्का भरो में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में बेच सकते हैं।
परियोजना निदेशक ने बताया कि इन फसलों की बिक्री के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खंड तकनीकी प्रबंधक (बी.टी.एम.) और सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम.) या विषयवाद विशेषज्ञ (एस.एम.एस.) से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिला के किसानों से इस खरीद कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

======================================

शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचे नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी

हमीरपुर 13 मई। तहसील सुजानपुर के गांव झूलाणी की एक महिला द्वारा उचित मूल्य की दुकान से लिए गए दाल के पैकेट में कचरा मिलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचे।
संजीव शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट निगम के मुख्यालय को प्रेषित कर दी गई है तथा इस संबंध में एनसीसीएफ दिल्ली से जवाब-तलबी करने तथा उचित कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है, ताकि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की कोताही न हो।
=========================================

हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 15 को

हमीरपुर 13 मई। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 15 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

===========================================

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए नामांकन आमंत्रित किये जा रहे: ध्रुव डोगरा

धर्मशाला, 13 मई: उप निदेशक, माई भारत कार्यालय ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि ”माई भारत, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार“, देश भर के युवाओं को माई भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहा है। यह राष्ट्रव्यापी आहवान युवा नागरिकों को राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने के एक ठोस प्रयास का हिस्सा है, खासकर आपात स्थितियों और संकट के दौरान। इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीला स्वयंसेवी बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके। उन्होंने कहा कि माई भारत अपने युवा स्वयंसेवकों के गतिशील नेटवर्क और अन्य सभी उत्साही युवा नागरिकों से अपील करता है कि वे आगे आएं और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकरण करें। पंजीकरण प्रक्रिया सरल है और आधिकारिक my bharat portal के माध्यम से सुलभ है।

===========================================

विचार अभिव्यक्ति लेखन प्रतियोगिता के लिए मांगे आवेदन

धर्मशाला, 13 मई। जिला स्तरीय स्टेज 01 विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता(लेखन) का आयोजन दिनांक 18 से 20 मई तक करवाया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में थीम वर्ष 2048 के लिए स्पोर्टस् विजन फार हिमाचल प्रदेश है। इस प्रतियोगिता के विषय पंजीकृत अभ्यर्थियोंको 18 मई 2025 को ही साझा किए जाएंगे। यह जानकारी जिला युवाएं खेल सेवा अधिकारी सन्नी कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को अपना विषय हिन्दी/अंग्रेजी में लिखना होगा तथा पीडीएफ फाईल बनाकर कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा। इन निबन्धों में से कुल 05 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्टेज-2 के लिए चयनित किया जाएगा। तदोपरांत राज्य स्तर स्टेज-2 प्रतियोगिता में कुल 60 प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा जिसमें प्रथम, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहने वालों को क्रमशः 8000रू0, 5000रू0, 3000रू0 तथा चैथे से दसवें प्रतिभागी को प्रति 1000रू0 आबंटित किए जाएगें।