नशे की रोकथाम को लेकर संगठित प्रयासों की जरूरत: एडीएम शिल्पी बेक्टा
1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना
धर्मशाला, 31 जनवरी : जिला कांगड़ा में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक व्यापक और समन्वित अभियान चलाने की आवश्यकता है। नशे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अन्य संबंधित सरकारी विभागों के साथ-साथ क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं और आम समाज को संगठित रूप से कार्य करना होगा। यह बात एडीएम शिल्पी बेक्टा ने राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एनसीओआरडी) की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएनटीएफ) राजेन्द्र जसवाल भी उपस्थित रहे।
एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए जिले में एक पूर्णतः समर्पित जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग तथा गैर सरकारी संस्थाएं आपसी समन्वय से जागरूकता सामग्री तैयार करें। उन्होंने नशे के आदी व्यक्तियों तथा संभावित आसक्त युवाओं के लिए अलग-अलग जागरूकता सामग्री विकसित करने पर बल दिया, ताकि प्रत्येक वर्ग को उसकी स्थिति के अनुरूप प्रभावी ढंग से जागरूक किया जा सके।
शिल्पी बेक्टा ने निर्देश दिए कि जिले में चल रहे निजी नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्रों का नियमित और निरंतर निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर गंभीर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूलों में गठित प्रहरी क्लबों को सक्रिय किया जाए। साथ ही ‘संवाद’ (एस.ए.एम.वी.ए.ए.डी. – सिस्टेमैटिक अडोलसेंट मैनेजमेंट एंड वैल्यू एडीशन डायलॉग) कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा एवं जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को नियंत्रित करने और युवाओं को इससे बाहर निकालने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं अथवा इससे जुड़े मामलों की जानकारी बिना किसी भय या झिझक के पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नशे से संबंधित शिकायतों के लिए 1933 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर प्रभावी रूप से कार्यरत है, जिस पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय रूप से सूचना दे सकता है। इसके अतिरिक्त नशे की रोकथाम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एनसीओआरडी की बैठकें एवं कार्रवाई उप-मंडल (सब-डिवीजन) स्तर पर भी सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि जमीनी स्तर पर समन्वय और निगरानी को मजबूत किया जा सके।
बैठक में एसडीएम मोहित रत्न, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद, डॉक्टर महिमा, जिला रेडक्रॉस के सचिव ओपी शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज विनोद कुमार, डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक शिक्षा अजय संब्याल, प्राचार्य गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला राकेश पठानिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के सभी एसडीएम, डीएसपी तथा बीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
===========================================
सोलन दिनांक 31.01.2026
297 पदों के लिए 06 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू
ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में 06 फरवरी, 2026 को 297 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि मैसर्ज़ वीनस रेमेडिज लिमिटेड बद्दी द्वारा पेंटर, हेल्पर व एग्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर के 25 पद, मैसर्ज़ विंसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बद्दी में हेल्पर, डोफर, वाइंडर, फीटर, इलेक्ट्रिीशियन के 115 पद, मैसर्ज़ ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटिड नालागढ़ में आई.टी.आई. व नॉन आई.टी.आई. के 150 पद तथा मैसर्ज़ क्लब महिंद्रा कण्डाघाट में रूम अटेंडेंट, हाउसकीपिंग व सुपरवाइजर के 07 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, एच.एम., आई.टी.आई. (सभी ट्रेड), बी.फार्मा व आयु 20 से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रा व दस्तावेज सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 06 फरवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में सम्पर्क किया जा सकता है।
=================================================
जिले में फरवरी माह भर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर, बीपी-शुगर जांच व चेस्ट एक्स-रे की मिलेगी सुविधा: सीएमओ
धर्मशाला, 31 जनवरी: जिला कांगड़ा में आम जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से फरवरी 2026 के दौरान आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक करोल ने बताया कि इन शिविरों में रक्तचाप (बीपी), शुगर जांच के साथ-साथ हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह शिविर इंटेंसिफाइड टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा ने बताया कि सभी शिविर प्रातः 9 बजे से आरंभ होंगे। शिविरों में 14 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 2 फरवरी महाकाल ब्लाॅक के जिखली बेठ, 03 फरवरी को महाकाल ब्लाॅक के भट्टू में, 04 फरवरी को ज्वालामुखी ब्लाॅक के हीरन में, 05 फरवरी को ज्वालामुखी ब्लाॅक के शिहारेपाईं में, 06 फरवरी को तियारा ब्लाॅक के बीरता में, 07 फरवरी को भवारना ब्लाॅक के आंगनवाड़ी केंद्र परौर खास में, 09 फरवरी शाहपुर ब्लाॅक के मनेड में, 10 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के वराई में, 11 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक के रामनगर में, 13 फरवरी को तियारा ब्लाॅक के घुरखड़ी खास में, 16 फरवरी को नूरपुर ब्लाॅक के छतरोली मठोली में, 17 फरवरी को नूरपुर ब्लाॅक के रोड अघर में, 18 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक रेहलू खास, 19 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक के अप्पर अंसुई में, 20 फरवरी को थुरल ब्लाॅक के लोअर लम्बागांव में, 21 फरवरी को थुरल ब्लाॅक के जगरूप नगर में, 23 फरवरी गोपालपुर ब्लाॅक के अवेरी में, 24 फरवरी को गोपालपुर ब्लाॅक के घुग्गर में, 25 फरवरी नगरोटा सूरियां ब्लाॅक के बाग में, 26 फरवरी को नगरोटा सूरियां ब्लाॅक के धियाल में, 27 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के तंगरोटी खास में तथा 28 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के मझेटली उपरली में यह शिविर आयोजित किए जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य शिविर में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच से बीमारियों की शीघ्र पहचान संभव है, जिससे बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जा सकता है।
======================================
राजस्थान के युवा करेंगे जिला कांगड़ा का भ्रमण
पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन
धर्मशाला, 31 जनवरी: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत कांगड़ा द्वारा पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदानदृप्रदान कार्यक्रम का आयोजन 02 से 06 फरवरी 2026 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छेब, कांगड़ा में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों से 35 युवा प्रतिभागी एवं 02 अनुरक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, संस्कृति, परंपराओं एवं स्थानीय खान-पान से परिचित करवाना है।
कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों को जिला कांगड़ा के विभिन्न प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा, जिससे उन्हें शैक्षिक एवं अनुभवात्मक अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए क्लासरूम प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साइबर सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता, स्वरोजगार एवं व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 37 युवा प्रतिभागी आगामी 09 फरवरी 2026 से राजस्थान राज्य में आयोजित होने वाले युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक, मेरा युवा भारत कांगड़ा ध्रुव डोगरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करने तथा माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने हेतु इस प्रकार के युवा आदान प्रदान कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जाते हैं।