फीचर-भोरंज अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट से चिकित्सा सुविधाओं में आएगी नई क्रांति
24 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण, आईसीयू और कई अन्य सुविधाएं भी होंगी
आधुनिक सुविधाओं सहित 50 एक्स्ट्रा बेड्स का होगा प्रावधान, करीब 30 नए पद भरेंगे

हमीरपुर 31 जनवरी। जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के दौरान कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को मंजूर दी गई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, परिवहन और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का यहां व्यापक विस्तार किया गया है।
इसी दौरान, भोरंज अस्पताल के परिसर में लगभग साढे ग्यारह करोड़ रुपये की लागत से नए ब्लॉक का निर्माण किया गया, जिसका उदघाटन स्वयं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। अस्पताल के दूसरे ब्लॉक का कार्य भी तेजी से जारी है। प्रदेश सरकार ने भोरंज अस्पताल को आदर्श चिकित्सा संस्थान का दर्जा देकर यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्तियां कीं, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी सुविधा हो रही है।
अब भोरंज अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक नई क्रांति आने वाली है। क्योंकि, सरकार ने इस अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने के लिए मंजूरी प्रदान की है और इसके लिए लगभग 24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
क्रिटिकल केयर यूनिट के अंतर्गत भोरंज अस्पताल में एक अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण के साथ-साथ डॉक्टरों के लगभग एक दर्जन पद और पैरामेडिकल स्टाफ के करीब 20 पद सृजित किए जाएंगे तथा अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड्स का प्रावधान किया जाएगा। इनमें आईसीयू के दस बेड और एचडीयू के 6 बेड शामिल होंगे। आइसोलेशन वार्ड में 24 बेड, आइसोलेशन रूम, डायलिसिस और एमसीएच में 2-2 बेड होंगे। 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 2 एलडीआर और एक प्वाइंट ऑफ केयर लैब भी क्रिटिकल केयर यूनिट का हिस्सा होगी।
विधायक सुरेश कुमार का कहना है कि भोरंज अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित होने के बाद यहां कई गंभीर बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन किए जा सकेंगे और क्षेत्रवासियों को यहीं पर ही जिला अस्पताल जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
========================================नगर निगम हमीरपुर की मतदाता सूचियां प्रकाशित

हमीरपुर 31 जनवरी। नगर निगम हमीरपुर के सभी 15 वार्डों की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। एसडीएम हमीरपुर एवं नगर निगम हमीरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 30 जनवरी को प्रारूप-17 पर इन मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की सूचना जारी कर दी है। इन मतदाता सूचियों का प्रकाशन हिमाचल प्रदेश नगर निगम नियम-2012 के अंतर्गत किया गया है।
==============================================
‘सभी वर्गों की सामूहिक जिम्मेदारी है स्वच्छता’
नगर निगम ने आईएचएम में आयोजित किया स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम
पर्यटन, होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को समझाया स्वच्छता का महत्व

हमीरपुर 31 जनवरी। नगर निगम हमीरपुर ने बीते दिन सलासी स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) मंें स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन विषय पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर निगम हमीरपुर के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करना समाज के प्रत्येक वर्ग की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरा का वहीं पर ही पृथक्करण बहुत जरूरी है। अगर प्रत्येक व्यक्ति घर में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करके सफाई कर्मचारियों को सौंपेंगा तो उससे कूड़ा का सही निष्पादन सुनिश्चित होगा।
अतिरिक्त आयुक्त ने टूर एंड ट्रैवल सेक्टर से जुड़े व्यवसायियों को अपनी गाड़ियों में डस्टबिन रखने की सलाह दी, ताकि यात्रा के दौरान कचरा इधर-उधर न फैलाया जा सके। साथ ही उन्होंने टूर एंड ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया।
इस कार्यक्रम में टूर एंड ट्रैवल से जुड़े लगभग 60 व्यवसायियों ने भाग लिया। इनमें टूर एंड ट्रैवल एजेंसी कृतिका हॉलिडे टूर एंड ट्रेवल्स, चोपड़ा होटल हमीरपुर, नमो रेस्टोरेंट बिझड़ी हमीरपुर, वैली व्यू होम स्टे, स्याल रेजिडेंसी और अन्य रेस्टोरेंट के संचालक शामिल रहे। कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा, मनोज कुमार, सुकरांत, सलोनी ठाकुर, शिवानी गुलेरिया, संजीव पठानिया, आयुष, ऋषि एवं इशान सहित अन्य प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आईएचएम के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा और कार्यक्रम समन्वयक प्रनीश पठानिया ने मुख्य अतिथि, सभी स्टेकहोल्डर्स एवं प्रतिभागियों का बहुमूल्य समय देने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हार्दिक धन्यवाद किया।
=========================================
मट्टनसिद्ध, डुग्घा, लालहड़ी, दुगनेड़ी में एक फरवरी को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 31 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत मट्टनसिद्ध फीडर में नया जीओ स्विच लगाने के कार्य के चलते एक फरवरी को मट्टनसिद्ध, डुग्घा, पंजाली, साईं अस्पताल, दोसड़का, चोपड़ा कॉलोनी, लालहड़ी, बाईपास, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर एक फरवरी को मौसम खराब हुआ तो जीओ स्विच लगाने का कार्य 8 फरवरी को किया जाएगा।
====================================================

बेटियों को आगे बढ़ने के लिए मिलें पर्याप्त अवसर : कैप्टन रणजीत सिंह
बमसन खंड की 21 ग्राम पंचायतों की 65 मेधावी बेटियों को किया सम्मानित
आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी 25 हजार रुपये की राशि

हमीरपुर 31 जनवरी। सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा है कि शिक्षित, प्रगतिशील एवं आत्मनिर्भर बेटियां ही सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र का आधार हैं। इनकी प्रगति और सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करना तथा उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना हम सबका दायित्व है। कैप्टन रणजीत सिंह शनिवार को टौणी देवी मंदिर परिसर में विकास खंड बमसन की 21 पंचायतों की मेधावी बेटियों के लिए आयोजित सम्मान एवं प्रेरक संवाद समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं मेधावी बेटियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन सीडीपीओ कार्यालय टौणी देवी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया।
कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि बेटियां सुखद भविष्य की संभावनाएं और मंगलकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बिना किसी भेदभाव के समान अवसर प्रदान करना तथा उन्हें सम्मान देना है। उन्होंने चैंपियन बेटियों से बाल विवाह, बाल मजदूरी इत्यादि सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने तथा समाज के उपेक्षित वर्गों की पहुंच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने का आह्वान भी किया। उन्होंने क्षेत्र की 65 चैंपियन बेटियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रेरक पुस्तकें एवं नाम पट्टिका देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 25 हजार रुपये का चेक विधायक को सौंपा।
इस अवसर पर सीडीपीओ एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि, सभी मेधावी बेटियों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया तथा विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को प्रेरित कर उनकी क्षमताओं, सृजनात्मक कौशल, ज्ञान और अनुभवों को सांझा करने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से ऐसे बच्चों, विशेषकर बेटियों को गोद लेने का आह्वान किया जिनके सिर पर माता-पिता का साया न हो या जिनके अभिभावकों के पास सीमित साधन हों। बीडीओ वैशाली शर्मा ने बेटियों को चुनौतियों को स्वीकारने, ग्रामीण विकास में सलाहकार, सहभागी और नवप्रयोगों की प्रणेता बनकर समाज निर्माण में भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, ग्राम पंचायत टपरे के प्रधान दीवान चंद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
================================
अंडर--19 बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हिमाचली बालाएं
दिल्ली में जारी राष्ट्रीय स्कूली खेलों में सराहनीय प्रदर्शन

हमीरपुर 31 जनवरी। नई दिल्ली में जारी अंडर-19 स्कूली खेलों में हिमाचल की लड़कियों ने बैडमिंटन स्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन किया है।
हिमाचली टीम के कोच भगवान दास, राजेंद्र शर्मा, अवनीश, मैनेजर ओंकार शर्मा, नीतू शर्मा और शेफ डी-मिशन बलवंत सिंह जोटा ने बताया कि प्रदेश की लड़कियांे की टीम ने अपने पूल में पहला स्थान हासिल करके प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल की टीम ने मध्य प्रदेश को 2-0 से, इंडियन बोर्ड ऑफ स्कूल ऑर्गेनाइजेशन को 2-1, केंद्रीय विद्यालय संगठन 2-1 और प्री-क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 2-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में हिमाचल का मुकाबला तमिलनाडू से होगा। सभी मुकाबलों में प्रज्ञा वर्मा और गरिमा वर्मा का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। लड़कों ने भी शुरुआती दोनों मुकाबलों में उड़ीसा और छतीसगढ़ को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
===============================
*एचपी-शिवा परियोजना के तहत बांधी क्लस्टर में जापानी फल पौधारोपण अभियान शुरू*
*• लगभग 12 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपे जाएंगे पौधे, 60 बागवान होंगे लाभान्वित*
*मंडी, 31 जनवरी।* उद्यान विभाग द्वारा विकास खंड सदर मंडी के बांधी क्लस्टर में एचपी-शिवा परियोजना के अंतर्गत जापानी फल (पर्सिमन) के पौधारोपण अभियान का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक उद्यान, मंडी डॉ. संजय गुप्ता ने की।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बांधी क्लस्टर में लगभग 11 से 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में करीब आठ हजार जापानी फल के पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इस क्लस्टर से 50 से 60 बागवान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। यह क्लस्टर एचपी-शिवा परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के बागवानों की आय में वृद्धि करना एवं उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक उद्यान ने बागवानों के समक्ष जापानी फल के पौधारोपण का सजीव प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) भी किया। इसमें पौधारोपण की सही विधि, प्रति पौधा खाद की संख्या एवं मात्रा, पौधों की देखभाल, सिंचाई एवं अन्य तकनीकी जानकारियाँ विस्तार से दी गईं। साथ ही बागवानों को एचपी-शिवा परियोजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न लाभों एवं इस फसल से भविष्य में होने वाली आय वृद्धि के बारे में भी अवगत करवाया गया।
उन्होंने कहा कि यह क्लस्टर प्रदेश सरकार और विशेषतौर पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के दिशानिर्देशों, मार्गदर्शन एवं सहयोग से एचपी-शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना क्षेत्र के बागवानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है तथा उन्हें बागवानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर प्रबंधन विशेषज्ञ (सदर) डॉ. उषा, उद्यान विकास अधिकारी (सदर) डॉ. शिक्षा, जिला समन्वयक अभय एवं सीएस-06 टीम, उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा क्लस्टर से जुड़े सभी बागवान उपस्थित रहे। सभी बागवानों ने उद्यान विभाग एवं एचपी-शिवा परियोजना के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में इस क्लस्टर को सफल बनाने एवं क्लस्टर विस्तार 20 से 30 हेक्टेयर हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
========================================

28 फरवरी तक ई-केवाईसी करवाएं पंजीकृत कामगार

चंबा, 31 जनवरी-जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत सभी कामगारों के लिए ई-केवाईसी (आधार सत्यापन) करवाना अनिवार्य किया गया है, ताकि वे बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत कामगार आगामी 28 फरवरी तक अपना ई-केवाईसी सत्यापन अवश्य पूर्ण करवा लें।

उन्होंने कहा कि यह सत्यापन प्रक्रिया बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्रता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न करवाने की स्थिति में भविष्य में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।

जिला कार्यालय ने सभी पंजीकृत कामगारों से अपील की है कि वे समय रहते अपना आधार सत्यापन करवाकर लाभ सुनिश्चित करें।

==============================================
नशे की रोकथाम को लेकर संगठित प्रयासों की जरूरत: एडीएम शिल्पी बेक्टा
1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना
धर्मशाला, 31 जनवरी : जिला कांगड़ा में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक व्यापक और समन्वित अभियान चलाने की आवश्यकता है। नशे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अन्य संबंधित सरकारी विभागों के साथ-साथ क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं और आम समाज को संगठित रूप से कार्य करना होगा। यह बात एडीएम शिल्पी बेक्टा ने राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एनसीओआरडी) की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएनटीएफ) राजेन्द्र जसवाल भी उपस्थित रहे।
एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए जिले में एक पूर्णतः समर्पित जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग तथा गैर सरकारी संस्थाएं आपसी समन्वय से जागरूकता सामग्री तैयार करें। उन्होंने नशे के आदी व्यक्तियों तथा संभावित आसक्त युवाओं के लिए अलग-अलग जागरूकता सामग्री विकसित करने पर बल दिया, ताकि प्रत्येक वर्ग को उसकी स्थिति के अनुरूप प्रभावी ढंग से जागरूक किया जा सके।
शिल्पी बेक्टा ने निर्देश दिए कि जिले में चल रहे निजी नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्रों का नियमित और निरंतर निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर गंभीर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूलों में गठित प्रहरी क्लबों को सक्रिय किया जाए। साथ ही ‘संवाद’ (एस.ए.एम.वी.ए.ए.डी. – सिस्टेमैटिक अडोलसेंट मैनेजमेंट एंड वैल्यू एडीशन डायलॉग) कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा एवं जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को नियंत्रित करने और युवाओं को इससे बाहर निकालने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं अथवा इससे जुड़े मामलों की जानकारी बिना किसी भय या झिझक के पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नशे से संबंधित शिकायतों के लिए 1933 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर प्रभावी रूप से कार्यरत है, जिस पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय रूप से सूचना दे सकता है। इसके अतिरिक्त नशे की रोकथाम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एनसीओआरडी की बैठकें एवं कार्रवाई उप-मंडल (सब-डिवीजन) स्तर पर भी सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि जमीनी स्तर पर समन्वय और निगरानी को मजबूत किया जा सके।
बैठक में एसडीएम मोहित रत्न, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद, डॉक्टर महिमा, जिला रेडक्रॉस के सचिव ओपी शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज विनोद कुमार, डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक शिक्षा अजय संब्याल, प्राचार्य गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला राकेश पठानिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के सभी एसडीएम, डीएसपी तथा बीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
===========================================
सोलन दिनांक 31.01.2026

297 पदों के लिए 06 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू

ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में 06 फरवरी, 2026 को 297 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि मैसर्ज़ वीनस रेमेडिज लिमिटेड बद्दी द्वारा पेंटर, हेल्पर व एग्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर के 25 पद, मैसर्ज़ विंसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बद्दी में हेल्पर, डोफर, वाइंडर, फीटर, इलेक्ट्रिीशियन के 115 पद, मैसर्ज़ ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटिड नालागढ़ में आई.टी.आई. व नॉन आई.टी.आई. के 150 पद तथा मैसर्ज़ क्लब महिंद्रा कण्डाघाट में रूम अटेंडेंट, हाउसकीपिंग व सुपरवाइजर के 07 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, एच.एम., आई.टी.आई. (सभी ट्रेड), बी.फार्मा व आयु 20 से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रा व दस्तावेज सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 06 फरवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में सम्पर्क किया जा सकता है।
=================================================
जिले में फरवरी माह भर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर, बीपी-शुगर जांच व चेस्ट एक्स-रे की मिलेगी सुविधा: सीएमओ
धर्मशाला, 31 जनवरी: जिला कांगड़ा में आम जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से फरवरी 2026 के दौरान आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक करोल ने बताया कि इन शिविरों में रक्तचाप (बीपी), शुगर जांच के साथ-साथ हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह शिविर इंटेंसिफाइड टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा ने बताया कि सभी शिविर प्रातः 9 बजे से आरंभ होंगे। शिविरों में 14 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 2 फरवरी महाकाल ब्लाॅक के जिखली बेठ, 03 फरवरी को महाकाल ब्लाॅक के भट्टू में, 04 फरवरी को ज्वालामुखी ब्लाॅक के हीरन में, 05 फरवरी को ज्वालामुखी ब्लाॅक के शिहारेपाईं में, 06 फरवरी को तियारा ब्लाॅक के बीरता में, 07 फरवरी को भवारना ब्लाॅक के आंगनवाड़ी केंद्र परौर खास में, 09 फरवरी शाहपुर ब्लाॅक के मनेड में, 10 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के वराई में, 11 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक के रामनगर में, 13 फरवरी को तियारा ब्लाॅक के घुरखड़ी खास में, 16 फरवरी को नूरपुर ब्लाॅक के छतरोली मठोली में, 17 फरवरी को नूरपुर ब्लाॅक के रोड अघर में, 18 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक रेहलू खास, 19 फरवरी को शाहपुर ब्लाॅक के अप्पर अंसुई में, 20 फरवरी को थुरल ब्लाॅक के लोअर लम्बागांव में, 21 फरवरी को थुरल ब्लाॅक के जगरूप नगर में, 23 फरवरी गोपालपुर ब्लाॅक के अवेरी में, 24 फरवरी को गोपालपुर ब्लाॅक के घुग्गर में, 25 फरवरी नगरोटा सूरियां ब्लाॅक के बाग में, 26 फरवरी को नगरोटा सूरियां ब्लाॅक के धियाल में, 27 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के तंगरोटी खास में तथा 28 फरवरी को नगरोटा बगवां ब्लाॅक के मझेटली उपरली में यह शिविर आयोजित किए जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य शिविर में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच से बीमारियों की शीघ्र पहचान संभव है, जिससे बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जा सकता है।
======================================
राजस्थान के युवा करेंगे जिला कांगड़ा का भ्रमण
पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन

धर्मशाला, 31 जनवरी: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत कांगड़ा द्वारा पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदानदृप्रदान कार्यक्रम का आयोजन 02 से 06 फरवरी 2026 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छेब, कांगड़ा में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों से 35 युवा प्रतिभागी एवं 02 अनुरक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, संस्कृति, परंपराओं एवं स्थानीय खान-पान से परिचित करवाना है।
कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों को जिला कांगड़ा के विभिन्न प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा, जिससे उन्हें शैक्षिक एवं अनुभवात्मक अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए क्लासरूम प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साइबर सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता, स्वरोजगार एवं व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 37 युवा प्रतिभागी आगामी 09 फरवरी 2026 से राजस्थान राज्य में आयोजित होने वाले युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक, मेरा युवा भारत कांगड़ा ध्रुव डोगरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करने तथा माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने हेतु इस प्रकार के युवा आदान प्रदान कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जाते हैं।