सोलन-दिनांक 25.01.2026-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल का आज सोलन पहुंचने पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत।
बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, ज़िला कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष सुभाष चंद बरमानी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
डॉ. शांडिल कल प्रातः सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगा।