धर्मशाला, 25 जनवरी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत, कांगड़ा तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, धर्मशाला के संयुक्त सहयोग से आज एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को उनके मताधिकार के महत्व से अवगत कराना, लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाना तथा युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता के लिए प्रेरित करना रहा।
रैली की शुरुआत साई स्टेडियम, धर्मशाला से हुई, जो गांधी स्मारक, धर्मशाला तक पहुँची तथा पुनः साई स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने मेरा वोट, मेरा अधिकार जैसे जागरूकता नारों के माध्यम से मतदाता सहभागिता का संदेश दिया।
इस अवसर पर युवा संगठनों, शिक्षण संस्थानों, एनसीसी इकाइयों, स्वयंसेवी संगठनों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने यह संकल्प भी लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर उप निदेशक मेरा युवा भारत कांगड़ा ध्रुव डोगरा ने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा वे राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदार भूमिका को समझते हैं।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली।
इस अवसर पर 23 नए मतदाताओं को पदक और बैज देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा पालमपुर में नव दृष्टि युवा क्लब में भी नए मतदाताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता रैलियां आयोजित की, जिसमें स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।