लोकसभा से पंचायत तक हर चुनाव में मतदान जरूरी: अपूर्व देवगन
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को मिले वोटर कार्ड, उपायुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ
मंडी, 25 जनवरी। लोकसभा से पंचायत तक हर चुनाव में मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम भी है। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन ने रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए तथा उपस्थित नागरिकों को हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखते हैं। उन्होंने युवाओं और नव मतदाताओं से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सक्रिय रूप से जुड़ें और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसी दिन हर वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य युवाओं और नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना तथा नागरिकों को निर्वाचन के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
उपायुक्त ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी सभी को बधाई दी और कहा कि यह दिन प्रदेश की पहचान, लोकतांत्रिक परंपराओं और विकास यात्रा का प्रतीक है।
समारोह के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश प्रदर्शित किया गया तथा निर्वाचन कार्यालय मंडी द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता फिल्म भी दिखाई गई।
उपायुक्त ने सर्व स्वयंसेवियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सर्व स्वयंसेवियों ने सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया अत्यंत आवश्यक होती है और इसमें स्वयंसेवकों की भूमिका बेहद अहम है।
उपायुक्त ने चुनाव प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही वर्ष 2025 में आई आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्व स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से रेड क्रॉस रैफरल ड्रॉ भी निकाले गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ मदन कुमार, एसडीएम रूपिन्द्र कौर, तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार, आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, सर्व से जुड़े स्वयंसेवी, नए मतदाता, संस्थान का स्टाफ, प्रशिक्षु तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
=================================
रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ-2025 के विजेता टिकट घोषित
टिकट नंबर 111182 को मिला 2 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार
मंडी, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आईटीआई मंडी में रेड क्रॉस योगदान पर्ची रेफरल ड्रॉ-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत विजेता नंबर निकाले। ड्रॉ में पहला पुरस्कार 2 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 1.50 लाख रुपये, तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार रुपये (5), पांचवां पुरस्कार 10 हजार रुपये (10) तथा छठा पुरस्कार 5 हजार रुपये (20) रखा गया था। प्रथम पुरस्कार का विजेता टिकट नंबर 111182, द्वितीय पुरस्कार का टिकट नंबर 133280, तृतीय पुरस्कार का टिकट नंबर 033157 तथा चतुर्थ पुरस्कार के 5 विजेता टिकट नंबर 125931, 127992, 083407, 177062 और 083583 रहे।
इसी तरह पांचवां पुरस्कार (10 हजार रुपये) के अंतर्गत कुल 10 विजेता टिकट नंबर 028159, 045674, 048104, 127362, 164416, 071473, 032618, 162592 और 162835 रहे। वहीं छठा पुरस्कार (5 हजार रुपये) के अंतर्गत कुल 20 विजेता टिकट नंबर 135596, 048011, 142575, 090661, 076471, 037703, 157152, 140568, 076210, 154591, 138942, 098982, 082691, 047676, 035730, 029584, 017388, 038578, 062496 तथा 069849 रहे।
======================================
राष्ट्रीय मतदाता दिवस: रिवालसर में नव मतदाताओं को सौंपे गए मतदाता पहचान पत्र
मंडी/रिवालसर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रिवालसर में आयोजित कार्यक्रम में नवयुवक मतदाताओं को मंच से मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम “मेरा भारत, मेरा वोट – मैं भारत हूँ” थीम तथा टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में भारतीय नागरिक” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना तथा उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा।
कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, 34-बल्ह (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र समृतिका नेगी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों से आए 30 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची के निरंतर अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से 63-बैहल से मीना देवी, 28-लेदा से रिंकू देवी तथा 29-दसेहड़ा से पिंकी देवी शामिल रहीं।
छात्र-छात्राओं की सहभागिता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरला खाबू तथा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रिवालसर के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र, मताधिकार के महत्व एवं जागरूक नागरिक की भूमिका पर आधारित प्रेरणादायक कविताएं एवं प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा।
जिम्मेदार मतदान का संदेश
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं जिम्मेदारी से मतदान करने का संदेश दिया तथा इस बात पर बल दिया कि जागरूक नागरिक ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होता है। अंत में सभी उपस्थितजनों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, रिवालसर किशन चंद तथा चुनाव कानूनगो पूनम वर्मा भी उपस्थित रहे।