बिलासपुर-25.01.26-भारतीय खेल प्राधिकरण के एसटीसी बिलासपुर द्वारा आज फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’ के 58वें संस्करण का आयोजन किया गया। यह आयोजन साईं और चुनाव कार्यालय बिलासपुर के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ‘माय भारत, माय वोट’ थीम के अनुरूप किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में फिटनेस के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।
इस कार्यक्रम में कुल 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी तथा जिला युवा एवं खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष रूप से 50 प्रथम बार मतदाता बने युवाओं की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को आत्मसात किया।
कार्यक्रम को ‘माय भारत, माय वोट’ पदयात्रा के रूप में आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को मतदान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा नियमित रूप से खेल और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन फिट इंडिया और मजबूत लोकतंत्र के संदेश के साथ किया गया, जिसमें युवाओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं स्वस्थ रहेंगे बल्कि समाज में भी फिटनेस और मतदान जागरूकता का संदेश फैलाएंगे।