चण्डीगढ़ ,23.12.25-: भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम, सेक्टर-33 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर अटल स्मृति वर्ष मनाया जा रहा हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भारत कुमार ने की। मुख्य वक्ता रामवीर भट्टी, शक्ति प्रकाश देवशाली व महेश इन्द्र संधू थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ नरेश पांचाल रहें। सभी वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर अपनी बात रखी। इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से उपस्थित संजीव राणा प्रदेश महामंत्री, अवि भसीन प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी व रमेश सहोड़ इत्यादि थे।