चंडीगढ़, 19 दिसंबर। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन इनेलो के विधायक अर्जुन चौटाला ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल किया कि बीजेपी सरकार द्वारा जो स्कूल समायोजित किए गए हैं उनमें दाखिलों में कितनी बढ़ोतरी हुई है?। शिक्षा मंत्री इसका कोई जवाब नहीं दे पाए।

नगर निगम निकाय 2025 संशोधन बिल पर आदित्य देवीलाल का कथन-
नगर निगम निकाय 2025 संशोधन बिल पर सदन में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने कहा कि यह वित्तीय मामला है जब भी कोई टेंडर होता है तो वो माइनस में जाता है। इस कारण से ठेकेदार बेहद घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करता है। क्योंकि यह सारा पैसा जनता की जेब से निकलता है इसलिए इस बिल में एक प्रावधान और जोड़ा जाए कि उस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ साथ उनके उपर क्रिमिनल केस भी किया जाना चाहिए।

अविश्वास प्रस्ताव पर चौधरी अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया-
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दिए गए प्रस्ताव पत्र में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के दस्तखत न करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने जानबूझकर प्रस्ताव पत्र पर अपने दस्तखत नहीं किए क्योंकि उनको अमित शाह के सामने यह सफाई देनी है कि बीजेपी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। यह साफ तौर से भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी से मिलीभगत दर्शाता है। इससे पहले भी भूपेंद्र हुड्डा ने कई मौकों पर बीजेपी को बचाने के लिए काम किए हैं। उदाहरण के तौर पर राज्यसभा चुनावों में भूपेंद्र हुड्डा ने अपना बैलेट पेपर खाली छोड़ा था और अपने विधायकों के साथ मिलकर स्याही कांड करके बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को जितवाया था और कांग्रेस और इनेलो के समर्थित उम्मीदवार आर.के.आनंद को हरवाने का काम किया था। ऐसे ही बीजेपी की दूसरी अवधि की सरकार के समय भी सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाकर के बीजेपी को जीवन दान देने का काम किया था। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे कांग्रेस के विधायकों से कहेंगे कि अब भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं।