विपक्ष और सत्ता पक्ष मिलकर सदन की कार्यवाही का मजाक बना रहे, जनहित के मुद्दे गायब - दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के धन्यवादी दौरे के तहत 9 जिलों में पहुंचे दुष्यंत चौटाला, बोले- कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई

चंडीगढ़, 20 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर प्रतिक्रिया देते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष मिलकर सदन की कार्यवाही का मजाक बना रहे है और जनहित से जुड़े मुद्दे गायब है। शनिवार को दुष्यंत चौटाला जींद, भिवानी और झज्जर में धन्यवादी दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने जुलाना रैली की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा में बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है और ये दर्शाता है कि सरकार के साथ मिलकर विपक्ष काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज न तो सत्ता पक्ष को और न ही विपक्ष को जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की कोई चिंता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष का गठजोड़ सदन की कार्यवाही का मजाक बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कायम करने पर जोर देना चाहिए, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दुष्यंत ने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था पर सरकार को काम करना चाहिए। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज बीजेपी सरकार की नाकामियों की वजह से प्रदेश का प्रत्येक जन दुखी है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और स्थापना दिवस पर जेजेपी ने जुलाना में सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा कि अब तक 9 जिलों में पहुंचकर उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का अवसर मिला है और बाकी बचे जिलों में भी जल्द पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज जेजेपी नई ऊर्जा के साथ मजबूती से आगे बढ़ रही है और निरंतर पार्टी से नए व पुराने लोग जुड़ रहे है। इस दौरान जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि आज जेजेपी जनहित से जुड़े हर विषय को प्रमुखता से उठा रही है और सरकार की खामियों को उजागर कर रही है।