हिसार22.11.24- जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल, जूनियर मॉडर्न स्कूल व शिवालय मंदिर स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने जरसी, जूते व जुराबें वितरण किए।

बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि समय-समय पर स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को व स्टाफ को समान दिया जाता है। यहां तक स्कूल की कमेटी द्वारा अनेकों सालों से सिविल अस्पताल में तीन समय खाना, चाय, ब्रैड, दूध व फल वितरण किया जा रहा है और स्कूल में फ्री डिस्पेंसरी भी बनाई हुई है। जहां पर फ्री इलाज के साथ-साथ दवाई भी दी जाती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कार भी दिए जाते हैं। स्कूल के साथ प्राचीन विशाल शिवालय मंदिर भी बना हुआ है। स्कूल व मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाया गया है। सभी स्कूलों में स्मार्ट एलइडी क्लास, कंप्यूटर क्लास रूम, लिफ्ट, म्यूजिक क्लास, लैब, लाइब्रेरी आदि हर प्रकार की मूलभूत सुविधा का प्रबंध किया हुआ है। स्कूल हर साल मेरिट पर आता है। स्कूल में बच्चों को नए एडमिशन के लिए कई नए रूम और बनाए गए हैं।

इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, सुरेंद्र सिंगला, रमेश लोहिया, प्रवीण जैन, ओमप्रकाश असीजा, प्रिंसिपल सतेंद्र गोयल, श्रीमति अंगूरी देवी, श्रीमति उषा गर्ग, श्रीमति अनीता गर्ग, राज रानी, जसराम वर्मा, सुनील शर्मा आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।