चण्डीगढ़, 21.11.25 : शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, सेक्टर 44 के चेयरमैन पद को लेकर पिछले लगभग पाँच महीनों से चल रहा विवाद कुछ वरिष्ठ और महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों की सलाह से अब समाप्त हो गया है और सभी सदस्यों ने शहीदों की याद में बनाए गए इस भवन को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी पक्षों ने आगे से मिल-जुलकर काम करने का संकल्प लिया।

सभी पक्षों ने आपसी समझौते के मुताबिक अपनी-अपनी समितियां भंग कर दी हैं और एक सर्वमान्य संयुक्त समिति का गठन किया गया है। इसमें सलिंदर कौर चंदी को चेयरपर्सन, हरी भूषण कंबोज को वरिष्ठ उप-चेयरमैन, मनजीत सिंह कंबोज को उप-चेयरमैन का पदभार सौंपा गया जबकि राम सिंह बलोंगी को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है तथा इंदरजीत सिंह नड्ढा सचिव के रूप में कार्य करेंगे।वित्त सचिव की जिम्मेदारी राम गोपाल ढोट को सौंपी गई हैं, और उनके साथ सहायक वित्त सचिव जतिंदर कंबोज होंगे।