चंबा, 7 नवम्बर-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 8 नवम्बर से जिला चंबा तथा कांगड़ा के प्रवास पर रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 8 नवम्बर को सांय धुलारा में आयोजित वाले शिव नुआला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष 11 नवंबर को बासा वज़ीरां ( जिला कांगड़ा)
में वज़ीर राम सिंह पठानिया की स्मृति में आयोजित वीर दिवास समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा दोपहर बाद शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 12 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा जीएसएसएस बलेरा में अटल टिंकरिंग लैब, ग्राम पंचायत बलेरा की लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन, विद्यालय के उन्नत भवन का लोकार्पण करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 13 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार एवं 14 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 15 नवम्बर को भरमौर हेलीपैड में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 16 नवंबर को प्रातः सिहुंता से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगें।