प्रशासन पूरी तरह से सतर्क, अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश
ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही मॉनिटरिंग, एनडीआरएफ की टीमें तैनात
रेड अलर्ट: शैक्षणिक संस्थानों में 26 अगस्त को विद्यार्थियों को रहेगा अवकाश
धर्मशाला, 25 अगस्त। कांगड़ा जिला में मंगलवार को रेड अलर्ट के पूर्वानुमान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है इस बाबत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को बारिश से हुए नुक्सान की समीक्षा की तथा राहत पुनर्वास के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आपदा प्रबंधन के कार्यों को लेकर कोताही नहीं बरती जाए तथा सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित कार्यों के लिए मुस्तैद रहें।
ब्यास के जल स्तर पर नियमित तौर पर हो रही है मॉनिटरिंग
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि ब्यास नदी में जल स्तर स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने पौंग डैम प्रबंधन के साथ भी संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि इंदौरा उपमंडल में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं ।
राहत पुनर्वास को लेकर मुस्तैद प्रशासन
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों को यातायात के बहाल रखने के लिए आवश्यक मशीनरी तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही आईपीएच विभाग को भी पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।
शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को रहेगा अवकाश
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रेड अलर्ट के चलते जिले के सरकारी तथा निजी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, विवि तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इस बाबत उपशिक्षा निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।
बरसात के मौसम में अब तक 611 लाख के नुक्सान की रिपोर्टः
बारिश से कांगड़ा जिला में अब तक 611 लाख के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में दें तत्काल सूचना
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चैबीसों घंटे चालू हैं।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित सभी उपमंडलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक में भाग लिया।
==========================================
पीओ डीआरडीए ने किया पीएनबीआरसेटी में वित्तीय समावेश तथा कम्यूनटी रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
धर्मशाला, 25 अगस्त: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्तिथ धर्मशाला द्वारा स्वयं सहायता समूहों की प्रतिभागियों को छह दिन का वित्तीय समावेश तथा कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का निशुुल्क एवं अवासीय प्रशिक्षण शुरू करवाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य आतिथि परियोजना अधिकाकारी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह ने निदेशक पीएनबी आरसेटी मदन लाल तथा आरसेटी स्टॉफ की उपस्थित में किया गया।
आरसेटी निदेशक गरिमा ने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला कांगडा कीे स्वंय सहायता समूह के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर यह प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय समावेश जैसे स्मार्ट बचत, बीमा और पेंशन तथा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि के बारे में अवगत करवायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां, राजकीय कॉलेज धर्मशाला के समीप उनके प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक मदन लाल से उनके दूरभाष नंबर 9816389602 एवं कार्यालय नंबर 01892227122 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिसके माध्यम से वे स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए संस्थान के माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।