BILASPUR-25.08.25-
जिला में भारी बारिश के कारण दो दिनों में हुआ लगभग 96 करोड़ का नुकसानः उपायुक्त
विभागीय अधिकारी बंद सड़कों व पेयजल आपूर्ति योजनाओं की बहाली को फील्ड में उतरे
बिलासपुर, 25 अगस्तः उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिला में लगभग 96 करोड़ रूपये का नुकसान आंका गया है। जिनमें लोक निर्माण विभाग का लगभग 75 करोड़ तथा जलशक्ति विभाग का लगभग 20 करोड़ रूपये का नुकसान शामिल है।
उन्होंने बताया कि भारी बरसात के कारण जिला में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 20 सड़कें बंद हैं जबकि जलशक्ति विभाग की 50 से अधिक पेयजल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड को बिजली के पोल गिरने से भी नुकसान हुआ है। साथ ही कहा कि घुमारवीं विद्युत मंडल के अंतर्गत 0.30 किलोमीटर एलटी लाइन कंडक्टर भी प्रभावित हुई है।
राहुल कुमार ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला में फोरलेन सड़क मार्ग भी बाधित हो रहा है जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। उन्होंने राजमार्ग प्रबंधन प्राधिरकण (एनएचएआई) के अधिकारियों को जल्द से जल्द फोरलेन सड़क को दुरूस्त करने के भी निर्देश दे दिए हैं ताकि यातायात सुचारू तौर पर चलाया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभागों तथा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी फील्ड में उतरकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं ताकि बंद पड़ी सड़कों तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पुनः बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी फील्ड में बंद पड़ी सड़कों एवं पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए युद्धस्तर पर जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केंद्रों को आज बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि बरसात की स्थिति में यदि कोई सुधार नहीं होता है तो इन आदेशों को आगे भी जारी रखा जा सकता है।
उपायुक्त ने जिला वासियों से भारी बरसात को देखते हुए यदि जरूरी न हो तो यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने लोगों को नदी-नालों से भी दूर रहने की हिदायत दी है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। साथ ही लोगों से जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की भी अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
=============================================
मत्स्य पालन विभाग द्वारा राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन
निदेशक विवेक चंदेल ने नालागढ़ में रोपा सफेद चंदन का पौधा, मत्स्य विभाग ने प्रदेश भर में रोपे पौधे
बिलासपुर, 25 अगस्तः हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग ने निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य विवेक चंदेल के नेतृत्व में एक राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत विभाग की 19 मत्स्य फार्मों और राज्य में 9 सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालयों सहित सभी कार्यालय परिसरों में पौधारोपण किया गया, जिससे पूरे प्रदेश में यह अभियान प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।
निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य विवेक चंदेल अभियान में शामिल होते हुए उन्होंने कार्प फिश फार्म, नालागढ़ जिला सोलन में सफेद चंदन (संतलम एल्बम) का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य, सोलन डाॅ. सोम नाथ और विभागीय कर्मचारी भी सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर विवेक चंदेल ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जल संरक्षण, वायु शुद्धि और भूमि अपरदन रोकने का प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केवल हरित क्षेत्र का विस्तार करना मात्र नही है, बल्कि प्रदेश में बढ़ती भूस्खलन की समस्या को भी कम करना है। वृक्ष भूमि को स्थिर करते हैं, मिट्टी कटाव रोकते हैं और जलस्रोतों की रक्षा करते हैं।
विवेक चंदेल ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में पर्यावरणीय अनुकूल पौधे लगाए गए, जिनमें औषधीय गुणों वाले पौधे भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए पौधों को स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुरूप चुना गया, ताकि प्राकृतिक संतुलन और जैव विविधता को सुदृढ़ किया जा सके। रोपे गए प्रमुख पौधों में आंवला, नीम, अर्जुन, पीपल, मोरिंगा, देवदार, अमरुद, लीची, नींबू, आम, गोल्डन शावर, बिलपत्र, अखरोट और खुमानी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान मत्स्य विभाग की दीर्घकालिक विकास रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को मत्स्य पालन विकास के साथ जोड़ा गया है। इस प्रकार के प्रयास हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ, हरित, टिकाऊ और पर्यावरण-संवेदनशील राज्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों और आम नागरिकों से भी इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने और इसे निरंतर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।