मंडी जिला में भारी बारिश के रेड अलर्ट के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने जारी किया परामर्श

नदी-नालों व आपदा संभावित क्षेत्रों से दूर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें- उपायुक्त
मंडी, 25 अगस्त-मंडी जिला प्रशासन ने बरसात के मौसम में भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील भी की है।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा 25 अगस्त को दोपहर बाद से 26 अगस्त, 2025 को प्रातःकाल तक जिला के कई स्थानों पर भारी बारिश एवं आसमानी बिजली इत्यादि के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने इस चेतावनी के मद्देनजर सभी नागरिकों एवं पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे ऊपरी, पहाड़ी भागों वाले स्थानों, नदी-नालों के समीप तथा भूस्खलन की संभावना वाले स्थानों की ओर जाने से परहेज करें।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और यात्रा पर निकलने से पहले मौसम एवं सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। स्वयं भी सतर्क रहें और अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जिला मंडी में स्थित विभिन्न जलाशयों के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से जल स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में विभिन्न अंतराल में इन जलाशयों से पानी छोड़ा जाता है। इस बारे में बांध प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक चेतावनी विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वे नदी-नालों के समीप जाने से बचें। जिला व स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी परामर्श एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए मंडी जिला प्रशासन की ओर से जारी आपातकालीन दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 पर या टॉल फ्री हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 1077 पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रेड अलर्ट के दृष्टिगत सभी उपमंडल स्तरीय प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में है और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी एहतियाती व आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
=======================================
*मंडी जिला में 26 अगस्त को बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान- अपूर्व देवगन*
*मंडी, 25 अगस्त।* जिला दंडाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी, अपूर्व देवगन ने 26 अगस्त, 2025 को मंडी जिला में शैक्षणिक संस्थान बंद करने सबंधी आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार जिला मंडी में मानसून के इस मौसम के दौरान लगातार बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी की संतृप्ति, भूस्खलन की लगातार घटनाएं, निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आना और सड़कों की स्थिति में काफी गिरावट आई है।
इनमें यह भी कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने जिला मंडी के लिए 25 और 26 अगस्त, 2025 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की संभावना है, जिससे सामान्य जीवन बाधित होने और आपदा से संबंधित घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित उप-मंडल अधिकारियों (ना.) से मांगी गई सिफारिशों के अनुसार, कल रात से लगातार बारिश के कारण मौसम खराब हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप भूस्खलन, नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ गया है और सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा को संभावित खतरा पैदा हो गया है।
इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30, उपधारा (v) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने एहतियाती उपाय के रूप में 26 अगस्त, 2025 को जिला मंडी में सभी सरकारी/निजी शैक्षणिक संस्थानों, आईटीआई, व्यावसायिक संस्थानों, जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों (डीआईईटी) और आंगनवाड़ियों(आवासीय कॉलेजों/विश्वविद्यालयों यानी आईआईटी मंडी और श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज/अस्पताल और किसी भी अन्य चिकित्सा शिक्षा संस्थान को छोड़कर) को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी निर्देश दिए हैं कि संबंधित संस्थानों के प्रमुख शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार के पत्र संख्या शिक्षा/आईसीएचएचए(1)-2/95/11-एल दिनांक 02-07-2025 के तहत जारी निर्देशों का भी पालन करेंगे।
==================================
निरंतर हो रही भारी बारिश से मंडी शहर के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित, जल शक्ति विभाग ने की सहयोग की अपील*
*मंडी, 25 अगस्त।* लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी एवं उहल नदी का जल स्तर बढ़ने से मंडी शहर में पेयजल आपूर्ति फिर से प्रभावित हुई है। यह जानकारी जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने आज यहां दी है।
उन्होंने बताया कि ब्यास नदी में भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा मात्रा में सिल्ट आने तथा नदी का जल स्तर बढ़ने से पड्डल स्थित पंप हाऊस से पेयजल आपूर्ति का कार्य बाधित हुआ है। इसके अतिरिक्त मंडी शहर के लिए बनाई गई उहल पेयजल आपूर्ति योजना भी उहल नदी में फ्लैश फ्लड के कारण बाधित हुई है। इससे मंडी शहर में आगामी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की आशंका है। उन्होंने मंडी शहर के लोगों से आग्रह किया है कि वे पानी का उपयोग ध्यान से करें और इस विकट स्थिति से निपटने में विभाग को अपना सहयोग बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम दिन-रात पेयजल लाईनों को दुरूस्त करने का कार्य कर रही है। विषम परिस्थितियों के बावजूद विभाग का प्रयास है कि लोगों को पेयजल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।