रैडक्रॉस दिवस पर हमीरपुर में जागरूकता रैली और लैब का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल

हमीरपुर, 7 मई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 8 मई को अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर हमीरपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे । इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि राज्यपाल 7 मई की सायं 7:30 बजे शिमला से हमीरपुर पहुंचेंगे।

राज्यपाल 8 मई को प्रातः 9:30 बजे सर्किट हाउस, हमीरपुर से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा निकाली जा रही स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पश्चात, प्रातः 10:10 बजे राज्यपाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में रैडक्रॉस लैब का पुनः शुभारंभ करेंगे।

इसके उपरांत, 10:40 बजे राज्यपाल उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम समापन के उपरांत, राज्यपाल 8 मई को सायं 4:30 बजे हमीरपुर से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।