*इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत धारटटोह में विश्व रेड क्रॉस दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर, राहुल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनके साथ एडीसी बिलासपुर ओमकार ठाकुर भी मौजूद रहे।
BILASPUR, 08.05.25-कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 60 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने देहदान करने वाले दंपति श्रीमान और श्रीमती रश्मि महाजन को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें 13 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा, अत्यधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरों - सुशील पुंडीर, राकेश पाठक, विपिन चंदेल, विजयराज उपाध्याय और पलविंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया। जिला बिलासपुर के दुर्गम क्षेत्रों में दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए असेसमेंट कैंप लगाने के लिए एलिमको की टीम - शालिनी शर्मा, योगेश सोनी और आकाश कुमार प्रजापति को भी सम्मानित किया गया।
"ब्यूटी ऑफ द रिंकल" प्रतियोगिता के विजेताओं - राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्लर की नर्सरी कक्षा की सानिया (प्रथम), राजकीय प्राथमिक पाठशाला चांगर के युवराज (द्वितीय), केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के शिवम (तृतीय), वंशिका, आरव ठाकुर, कामेश डोगरा, केशव राणा, कनिष्का, तनुज और हर्ष राणा को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मानवीय सेवा में योगदान करने वाले व्यक्तियों - इंद्र सिंह धडवालिया, एडवोकेट प्रकाश बंसल, राम प्यारी, लग्नेश कुमार, विनोद कुमार, अनिल ठाकुर और संजीव कुमार को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा सुमन ठाकुर, सौरभ ठाकुर, अंकिता, सुभाष चंद, कृष्ण लाल, जय लाल, संतोष शर्मा, नैन्सी, सुभाष चंद्र, कुलदीप ठाकुर, पलविंदर सिंह और मनीषा ठाकुर को भी उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। सभी रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिव फार्मेसी और शिवाय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चांदपुर के विद्यार्थियों ने भी सहयोग किया। कुछ एकल महिलाओं को जिलाधीश महोदय द्वारा किचन सेट वितरित किए गए और कम वजन वाले बच्चों को पोषण किट प्रदान किए गए। लगभग 250 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें जिला कल्याण अधिकारी रमेश मंडल बंसल, बीडीओ बबीता धीमान, सचिव रेड क्रॉस और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जिलाधीश एवं अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर, राहुल कुमार ने रेड क्रॉस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया, ताकि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके।