उपायुक्त के सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश
ऊना, 7 मई। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला में सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही ओवर स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के साथ सख्ती से निपटने को कहा ताकि दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
जतिन लाल ने जिले में सड़कों को सुरक्षित, अतिक्रमण मुक्त तथा यातायात को जोखिम रहित बनाने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण से काम करने को कहा। उन्होंने दुर्घनाओं में कमी लाने के लिए संबंधित विभागों को पूर्व सुधारात्मक कदम उठाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने एनएच विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शॉर्प टर्न स्थलों सहित रोड़ किनारे स्थित शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों के समीप स्पीड ब्रेकर, जेबरा क्रॉसिंग और अन्य सुरक्षा सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं ताकि यातायात में सुगमता बनी रहे और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक विंग को डीसी कार्यालय के समीप ओल्ड होशियारपुर रोड़ पर टै्रफिक लाईट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ओल्ड होशियारपुर पर सड़क किनारे स्थित ओपन नालों को कवर करने को कहा ताकि कोई अप्रिय दुर्घटना न हो।
ब्लैक स्पॉट सुधारने और रोड़ सेफ्टी प्लॉन तैयार करने के निर्देश
उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में दुर्घटना संभावित स्थलों एवं ब्लैक स्पॉट की पहचान करके उन्हें सुधारने तथा संबंधित अधिकारियों के साथ रोड़ सेफ्टी प्लॉन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर दुर्घटना संभावित स्थलों पर आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे तथा क्रैश बैरियर, पैरापेट, लाइट रिफ्लेक्टर और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में सुधार कार्यों की रिपोर्ट लेकर आने को कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, आरटीओ ऊना अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।