उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला राजस्व अदालत की बैठक आयोजित

विशेष अभियान के तहत कुल 351 मामलों का सफल निपटारा: उपायुक्त

चंबा, 31 जनवरी-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज जिला

राजस्व अदालत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत सप्ताह राजस्व मामलों के निपटारे हेतु निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने जिले में लंबित मामलों की स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि प्रति सप्ताह न्यूनतम 100 मामलों का निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि मामलों का समयबद्ध समाधान हो सके।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के अंतर्गत 29 जनवरी तक कुल 351 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया जा चुका है, जिनमें 82 तकसीम, 172 सीमांकन तथा 97 राजस्व अभिलेख दुरुस्ती से संबंधित मामले शामिल है।

उपायुक्त ने कहा कि तीन माह की विशेष अभियान अवधि में पुराने एवं लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह बर्फबारी के कारण चुराह, डलहौजी, सलूणी, भरमौर व पांगी क्षेत्रों में कार्य प्रभावित रहा, लेकिन अब मौसम सामान्य रहने की संभावना को देखते हुए अभियान की गति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राथमिकता छह माह से अधिक लंबित मामलों को दी जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि एक वर्ष से अधिक पुराने कोई भी प्रकरण लंबित न रहें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अमित मैहरा, सहायक आयुक्त केशव राम, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह सहित विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

===========================================

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष-2025 में कुल 23,915 लक्ष्य के मुकाबले 26,895 मामलों की जांच: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

चंबा, 31 जनवरी-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तपेदिक उन्मूलन के लिए स्क्रीनिंग, जांच, अधिसूचना, उपचार, पोषण सहायता तथा जन सहभागिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में टीबी उपचार की सफलता दर भी संतोषजनक रही है। वर्तमान उपचार समूह के अंतर्गत जिले की उपचार सफलता दर 95 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वर्ष 2025 के लिए टीबी अधिसूचना के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले जिले ने उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की है। जिले में कुल 970 लक्ष्य के मुकाबले 981 टीबी मामलों की अधिसूचना दर्ज कर 101 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।

उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों की शीघ्र पहचान हेतु जिले में व्यापक स्तर पर संभावित टीबी जांचें की गई हैं। वर्ष 2025 के दौरान कुल 23,915 लक्ष्य के मुकाबले 26,895 जांचें पूर्ण की गई हैं।

बैठक में बताया गया कि टीबी रोगियों में सह-रोगों की पहचान के लिए एचआईवी एवं मधुमेह जांच को भी प्राथमिकता दी जा रही है। जिले में कुल 1202 टीबी रोगियों में से 1171 रोगियों की एचआईवी स्थिति ज्ञात की जा चुकी है।

तंबाकू नियंत्रण के तहत टीबी रोगियों की तंबाकू उपयोग स्क्रीनिंग कर उन्हें परामर्श सेवाओं एवं टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 से जोड़ा जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि निक्षय मित्र पहल के माध्यम से टीबी रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। जिले में कुल 646 रोगी उपचाराधीन हैं, जिनमें से 514 रोगियों को समुदाय एवं निक्षय मित्रों द्वारा पोषण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जिले को टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 3 अल्ट्रा पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें आवंटित की गई हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. कर्ण हितैषी ने ड्रग एडिक्शन (नशा उन्मूलन) को लेकर भी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा इसके नियंत्रण एवं जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों से उपायुक्त को अवगत करवाया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. पंकज गुप्ता, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरित पुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. कर्ण हितैषी, एनजीओ प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

=========================================

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने नीति आयोग के संपूर्णता अभियान 2.0 का किया शुभारंभ

आकांक्षी जिला चंबा एवं आकांक्षी प्रखंड पांगी व तीसा को पूर्ण संतृप्तता का लक्ष्य:उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

चंबा, 31 जनवरी-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज जिला मुख्यालय में नीति आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए संपूर्णता अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आकांक्षी जिला एवं खंडों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि तथा पशुपालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पूर्ण संतृप्तता सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत आकांक्षी जिला चंबा तथा आकांक्षी खंड पांगी एवं तीसा में विकास से संबंधित निर्धारित सूचकांकों के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान जन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, आमजन तक सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने तथा जिले के समग्र विकास को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत जिला स्तर पर कुल पांच प्रमुख सूचकांक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जन्म के समय वजन किए गए जीवित शिशुओं का अनुपात, तपेदिक मामलों की अधिसूचना दर, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस आयोजित करने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रतिशत, बालिका शौचालय सुविधा से युक्त विद्यालयों का प्रतिशत तथा टीकाकृत पशुओं का प्रतिशत शामिल है।

उन्होंने बताया कि आकांक्षी खंड स्तर पर कुल छह सूचकांक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले बच्चों का प्रतिशत, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के मापन की दक्षता, शौचालय एवं पेयजल सुविधा से युक्त आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रतिशत, पर्याप्त बालिका शौचालय सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत तथा टीकाकृत मवेशियों का प्रतिशत शामिल है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने संपूर्णता अभियान 2.0 के सफल कार्यान्वयन को लेकर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।