हिसार, 31.01.26- - वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने पर विचार किया गया।

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपने व्यादे के अनुसार केंद्रीय बजट में अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करनी चाहिए। जबकि सरकार द्वारा अनेकों बार हिसार-अग्रोहा-सिरसा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करने के बाद भी काम शुरू ना होने पर जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से हिसार-अग्रोहा-सिरसा को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम शुरू करना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके।

बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि हर रोज हजारों लोग देश के कौने-कौने से अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं और हजारों लोग अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने के लिए आते हैं। अग्रोहा में रेल की सुविधा ना होने से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी भारी परेशानी होती है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि पूर्णिमा के पावन पर्व पर 1 फरवरी को अग्रोहा धाम में भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें हरियाणा, पंजाब के कलाकार भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर महासचिव चूड़ियां राम गोयल, युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, सीए आशीष सिंगल, श्रीमती कांता गोयल पंजाब, संदीप कुमार, रमेश बंसल दिल्ली, महेश अग्रवाल मथुरा, धर्मपाल गुप्ता टोहाना आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।