CHANDIGARH, 26.01.26-भारत विकास परिषद शाखा साउथ-1 चंडीगढ़ की ओर से मॉडर्न रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 48 के सहयोग से 77 वाँ गणतंत्र दिवस कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 48-C चंडीगढ़ में बढ़ी धूम धाम से मनाया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि एरिया काउन्सलर श्री राजिंदर शर्मा रहे ।

श्री एस आर शर्मा अध्यक्ष भाविप साउथ -१ शाखा ने आए सभी मेहमानों का स्वागत किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने विधिवत् झंडा फहराने की रस्म अदा की । राष्ट्रीय गान के बाद मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के इतिहास और महत्ता के बारे में जानकारी दी उन्होंने प्रधान मंत्री के 2047 तक भारत के विकसित देश बनने के स्वप्न को पूरा करने के लिए सभी से आग्रह किया ।

भारत विकास परिषद के चंडीगढ़ प्रांत अध्यक्ष डॉ एम के विरमानी ने देश में हो रही प्रगति में सभी को सहयोग करने के लिए आह्वान कियां एवं प्रधान मंत्री श्रीं नरेन्द मोदी जी के भारत को विश्व गुरु बनाने के स्वपन को पूरा जरने मेँ जन जन के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया
श्रीं विरमानी ने सभी उपस्थित राष्ट्र भक्तों का इस उत्सव मेँ सम्मिलित होने के लिए धन्यवावाद कियां
सभी मेहमानों का इस शुभ अवसर पर लड्डू खिला कर मुँह मीठा करवाया गया ।