बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चे करेंगे जयपुर की सैर : गंधर्वा राठौड़
अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन और वापसी में हवाई यात्रा का भी मिलेगा मौका
हमीरपुर 24 जनवरी। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि बेसहारा बच्चों के सम्मानजनक जीवन के लिए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके मनोरंजन एवं शैक्षणिक भ्रमण के लिए भी प्रबंध करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों की कड़ी में सुजानपुर के बाल आश्रम के बच्चों को भी इस बार फरवरी की छुट्टियों में जयपुर की सैर करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि बाल आश्रम के 13 बच्चों तथा स्टाफ के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत वीनस फाउंडेशन के माध्यम से यह टूर प्रायोजित करवाया जा रहा है। इस टूर के संबंध में वीनस फाउंडेशन की अधिकारी एकता ठाकुर से कोर्डिनेट किया जा रहा है।
गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ये बच्चे 8 फरवरी को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना होंगे और वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में वे एक अच्छे होटल में रुकेंगे। 9, 10 और 11 फरवरी को ये बच्चे जयपुर के कई ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटक स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे। 12 फरवरी को वापसी के समय ये बच्चे जयपुर से चंडीगढ़ तक हवाई यात्रा करेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से सुजानपुर लौटेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि बाल आश्रम के बच्चों के लिए यह भ्रमण उनकी जिंदगी का एक यादगार अनुभव रहेगा। उन्होंने बाल आश्रम के स्टाफ को भ्रमण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी दिए।
==================================================
सधरयाण में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भोरंज 24 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्र सधरयाण में खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘उज्ज्वल भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण’ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में भोरंज के थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर सभी बेटियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बालिका दिवस के लिए दिए गए विषय का उद्देश्य बालिकाओं को तकनीक एवं कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अब बेटियों को केवल बचाना नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षा, तकनीक और कौशल से जोड़कर सशक्त बनाना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में समान भागीदारी निभा सकें। नशे की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशांत ठाकुर ने कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी, उनसे नियमित संवाद और सही मार्गदर्शन से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपायों से भी अवगत करवाया। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया तथा उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई। छोटी बच्चियों का जन्मदिन भी मनाया गया।
इससे पहले, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा बालिका दिवस के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षक रवि ठाकुर, सुनील नड्डा, अंजना शर्मा, आशा ठाकुर, सरोज ठाकुर एवं समन्वयक अक्षय महाजन भी उपस्थित रहे।
=================================================
अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की शपथ
हमीरपुर 24 जनवरी। मट्टनसिद्ध स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के मुख्य अभियंता (परिचालन) कार्यालय के परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता प्रवीण कुमार ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलाई।
===================================
राष्ट्रीय बालिका दिवस
आज दिनांक 24-01-2026 को जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर श्री अनिल कुमार के सौजन्य से आंगनवाड़ी केंद्र गलोड़ खास में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I
जिसमें तीन से छ: साल की 35 बेटियों के साथ 5 किलो का केक काट कर बालिका दिवस मनाया गया I इस मौके पर सभी बच्चों ने विभिन्न गतिविधियां की I इस दिन बेटी जन्मोत्सव के उप्लक्षय पर पौधरोपण भी किया गया I
तीन से छह साल की बेटियों को उपहार देकर जिला कार्यक्रम अधिकारी व प्रधान ग्राम पंचायत गलोड़ खास द्वारा सम्मानित किया गया I दसवीं व बाहरवीं कक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को भी इस मौके पास सम्मानित किया गया I इस मौके पर मिशन शक्ति की जिला मिशन समन्वयक कल्पना ठाकुर,निशा,वंदना, रंजनाठाकुर, साहिल,प्रदीप व स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
==================================================
शरद ऋतु की पहली बारिश बागवानी के लिए लाभदायक
नए पौधारोपण के लिए भी है यह बहुत ही उपयुक्त समय
हमीरपुर 24 जनवरी। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बीते दिन हुई बारिश को बागवानी क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभदायक बताया है। उन्होंने बताया कि इस बारिश से मिट्टी में नमी बढ़ेगी और पौधों को आसानी से खाद मिलेगी। इस बारिश के बाद कोरा पड़ने की आशंका भी कम हो जायेगी।
उपनिदेशक ने बागवानों को अपने पुराने बगीचों में तौलिए बनाकर निर्धारित मात्रा में गोबर की गली-सडी खाद, सिंगल सुपर फास्फेट व पोटाश उर्वरक मिलाकर पौधों में डालने की सलाह दी। यह खाद तने से डेढ़ फीट की दूरी पर चारों तरफ नाली बनाकर डालना उचित माना गया है। बारिश के तुरंत बाद पुराने पौधों में काट-छांट करें व कटे हुए भागों पर कॉपर ऑक्सीक्लोराइड व अलसी के तेल का पेंट बनाकर लगाना सुनिश्चित करें। पौधों के तनों में नीला थोथा और चूने का घोल बनाकर एक से डेढ़ फीट तक तनों में लगाना सुनिश्चित करें। काट-छांट के उपरांत कॉपर ऑक्सीक्लोराइड दवाई 2 ग्राम प्रति लीटर की मात्रा से पौधों पर स्प्रे करना भी उचित माना गया है।
राजेश्वर परमार ने कहा कि जो बागवान शरद ऋतु में लगने वाले पौधों को अपने खेतों में लगाना चाहते हैं वो अपने नजदीकी उद्यान प्रसार केंद्रों से गुणवता युक्त एवम् रियायती दरांे पर खरीदकर अपने खेतों में रोपित कर सकते हैं। बारिश के बाद मिट्टी में होने वाली नमी इन पौधों को अंकुरित करने में सहायक सिद्ध होगी। शरद ऋतु में लगने वाले पौधे जैसे-सेब, नाशपाती, आडू, प्लम, कीवी विभाग के उद्यान प्रसार केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यह सभी पौधे बागवानों को उनकी मांग के अनुसार ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति के तहत वितरित किये जा रहे हैं। बागवानी संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बागवान विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
===============================================
भकरेड़ी में मनाया बालिका दिवस
बिझड़ी 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी ने गांव भकरेड़ी के साई मंदिर में खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बालिका देश के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। इसलिए बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2008 से बालिका दिवस का पर्व दिवस मनाना आरंभ किया है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं व दतक अविभावकों को सम्मानित करना, लिंगानुपात पर विशेष ग्राम सभा जिसमें गिरते हुए लिंगानुपात वाली पंचायतों की पहचान कर वहां कैंपों का आयोजन करना, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच करना और किशोरों के लिए लैंगिक समानता व व्यवहार में परिर्वतन पर प्रयास और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर बड़सर के थाना प्रभारी गुरबख्श सिंह ने बालिकाओं की सुरक्षा, कानूनों व अधिकारों बारे जागरुक किया। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी और अन्य सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण से संबंधित कानूनों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान सलोचना देवी, पंचायत प्रतिनिधियों, बच्चियों को जन्म देने वाली माताएं और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीपीएल परिवार में जन्मीं चार बेटियों को 21-21 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज प्रदान किए गए। समारोह में खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।