सोलन-दिनांक 23.01.2026

योजनाओं को गति देने के लिए स्टीक डाटा संग्रहण करना आवश्यक - मनमोहन शर्मा
सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण के लिए सहायता योजना विषय पर कार्यशाला आयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं को गति देने और नई योजनाएं बनाने के लिए स्टीक डाटा संग्रहण करना आवश्यक है। मनमोहन शर्मा आज यहां हिमाचल प्रदेश आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा केन्द्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण के लिए सहायता योजना (स्पोर्ट फॉर स्टेटिस्टिकल स्ट्रेंथनिंग-एस.एस.एस.) विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राज्य सांख्यिकीय प्रणालियों की क्षमता में वृद्धि करना है ताकि स्टीक सांख्यिकीय डाटा उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुशासन और विकास से संबंधित डाटा सांख्यिकी विभाग के डाटा से मिलान व अद्यतन करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण के लिए सहायता योजना से डाटा संग्रहण करने में सुगमता होगी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि विश्वसनीय डाटा स्टीक और पारदर्शी निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि यह कार्यशाला डाटा को और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग तथ्यों पर आधारित डाटा एकत्रित करना सुनिश्चित बनाएं तथा यह डाटा सांख्यिकी विभाग को उपलब्ध करवाएं।
आर्थिक सलाहकार डॉ. विनोद राणा ने कहा कि सांख्यिकी प्रणाली प्रमाणिक डाटा प्रदान करती है। उन्होंने सभी डाटा-सृजन विभागों से आग्रह किया कि वह ऐसा डाटा तैयार करें जो सत्यापन योग्य हो।
डॉ. राणा ने डाटा संग्रहण करने के दौरान आने वाली चुनौतियों, विश्वसनीयता और उसकी गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सुरेश वर्मा ने ज़िला सुशासन डाटा संग्रहण के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि ज़िला सुशासन डाटा संग्रहण करने का उद्देश्य शासन की गुणवत्ता मापने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से डाटा संग्रहित करना और उसका विश्लेषण करना है।
ज़िला सांख्यिकी अधिकारी सोलन प्रेम ठाकुर ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विषय पर जानकारी प्रदान की और डाटा संग्रहण के लिए सभी विभागों को प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों तथा अन्य एकत्रित किए गए डाटा की जानकारी भी दी।
कार्यशाला में सांख्यिकी विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन भी किया गया।
कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग की अनुसंधान अधिकारी शिल्पा रानी व राकेश, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहित लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
.===================================
.वर्षा एवं बर्फबारी के दृष्टिगत सभी स्तरों पर समुचित प्रबंध - मनमोहन शर्मा

उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में आज व्यापक स्तर पर हुई बर्फबारी और वर्षा के दृष्टिगत ज़िला प्रशासन ने सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाए हैं।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि सभी विभागों को आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों को विषम परिस्थितियों के अनुरुप त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ज़िला के चायल, सोलन उपमण्डल के खनोग, कसौली, बड़ोग तथा करोल का टिब्बा सहित ऊंचाई वाले कुछ अन्य क्षेत्रों पर बर्फबारी की सूचना है। उन्होंने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं जारी रखने के लिए विभाग क्रियाशील हैं।
उपायुक्त ने कहा कि पेयजल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 24X7 तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
मनमोहन शर्मा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि मौसम की स्थिति के अनुकूल ही यात्रा करें और मार्ग में सभी निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि आज हुई बर्फबारी में सोलन तहसील के गौल गांव में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण 15 वर्षीय लड़की हिमानी पुत्री दुनी चंद की दुःखद मृत्यु का समाचार है। पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत राशि के रूप में 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। कसौली तहसील में पेड़ गिरने के कारण कुछ वाहनों का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण चायल मार्ग यातायात के लिए बाधित है। विद्युत बोर्ड के 1856 डी.टी.आर. बाधित होने के कारण कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत बोर्ड द्वारा सड़क बहाली एवं विद्युत आपूर्ति को शीघ्र सुचारू बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में सभी स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं का समुचित भण्डारण उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि यह वर्षा एवं बर्फबारी किसानों एवं बागवानों के लिए समुचित रूप से लाभदायक सिद्ध होगी।