चण्डीगढ़, 24.01.26 : भारत विकास परिषद पूर्व 2 द्वारा 17वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। परियोजना निदेशक श्रीमती रीनू मेहंदिरत्ता,प्रोजेक्ट प्रेसिडेंट निधि गुप्ता वाइस प्रेसिडेंट पुनीत अब्रोल,प्रोजेक्ट सेक्टरी संतोष बाला ने सामूहिक सरल विवाह की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 8 जोड़े परिवार, मित्रों और परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में एक पारंपरिक और गरिमामय समारोह में विवाह बंधन में बंधे और एक-दूजे का हाथ थामा। शाखा द्वारा नवविवाहित दंपत्तियों को नए घर बसाने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मनमोहन कालिया ने स्थानीय प्रशासन, दानदाताओं और शाखा के स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए। इस अवसर पर शाखा सचिव सुकांत अब्रोल और वित्त सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है
इस कार्यक्रम मे शाखा के सदस्य अनिल कौशल, नवनीत गौड़, हरिबिलास गर्ग, रोहित खन्ना, अशोक गोयल, प्रवेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजेश कौशल, अनुपम मेहंदीरत्ता, ओपी डाबला, राजीव गक्खड़, राजेश शर्मा, मीनू कौशल, शिवानी, शशि बाला, सुमन गोयल, पूजा गर्ग, कुसुम बंसल, सिम्मी खन्ना सहित सभी कोर टीम सदस्यों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा। इस सामूहिक विवाह के अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ एम के विरमानी, पूर्व अध्यक्ष प्रांत कोऑर्डिनेटर पीके शर्मा, भूपेन्द्र कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष सहित प्रांत एवं शाखाओं के अध्यक्ष सचिव, और सदस्यों ने भी उपस्थिति रह कर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और भाविप के प्रेरणादायक कार्य की शुभकामनाएँ और बधाई दी।