चण्डीगढ़, 23 01.26 : श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, सेक्टर 48 सी की तरफ से अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में सुबह भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय-पकोड़े जलपान, प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात दोपहर में भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए एक विशाल अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर में कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया गया। प्रभु श्री राम के भजनों द्वारा वातावरण पूर्णतया राममय भक्तिमय हो गया। श्री सनातन धर्म मंदिर को फूलों से सजाया गया एवं रोशनी से जगमगाया गया। विशाल दीपदान की भी व्यवस्था की गई ।
संध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 108 ज्योतों से आरती की गई। मंदिर सभा के सभी सदस्य देविंदर पाल सिंह ठाकुर, श्याम लाल टंडन, विजय जिंदल, रतनलाल, अजय कौशिक, अतुल कौशिक, आरके गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर, बी बी बंसल, महेश इंद्रपाल एवं अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।