27 जनवरी से 27 फरवरी तक बंद रहेगी बड़ू-टपरे सड़क

हमीरपुर 22 जनवरी। उपमंडल हमीरपुर के अंतर्गत बडू़-टपरे सड़क की मरम्मत के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 27 जनवरी से 27 फरवरी तक बंद रहेगा।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि बड़ू-टपरे सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 27 जनवरी से 27 फरवरी तक बंद की जा रही है। इस दौरान वाहन चालक हवाणी-बफड़ीं सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

============================================

29 जनवरी तक बंद रहेगी समरयाल-भरवां सड़क
हमीरपुर 22 जनवरी। उपमंडल हमीरपुर के अंतर्गत समरयाल-भरवां सड़क पर एक जगह दीवार के निर्माण एवं मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 29 जनवरी तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि समरयाल-भरवां सड़क पर एक जगह दीवार का कार्य जारी है। इस कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 29 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान वाहन चालक तरोपका-मट्टनसिद्ध सड़क या गसोता-दरयोटा सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

-----------------------------------------------------

टिक्कर और जटेहड़ी में टीसीपी एक्ट के उल्लंघन पर दो लोगों को नोटिस
हमीरपुर 22 जनवरी। तहसील हमीरपुर के राजस्व मुहाल जटेहड़ी और टिक्कर में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम का उल्लंघन करते हुए निर्माण करने पर दो लोगों को टीसीपी विभाग ने नोटिस जारी किए हैं।

विभाग के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 की उपधारा-1 के तहत जारी इन नोटिसों में दोनों व्यक्तियों को अवैध कार्यों को तुरंत बंद करने तथा साइटों पर पूर्व की स्थिति बहाल के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

========================================

एचपीआरसीए ने घोषित किया ग्रुप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा का परिणाम

हमीरपुर 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों को भरने के लिए पिछले वर्ष 17 नवंबर को आयोजित कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस परीक्षा में 39 उम्मीदवारों को आगामी प्रक्रिया एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। यह प्रक्रिया 5 फरवरी को आयोग के परिसर में होगी। इन उम्मीदवारों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, इनकी फोटो प्रतियों के दो-दो सैट और आईडी प्रूफ इत्यादि साथ लाने होंगे। परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
=====================================

हमीरपुर में 2 पदों के लिए रिटायर्ड नायब तहसीलदारों से आवेदन आमंत्रित

हमीरपुर 22 जनवरी। जिला हमीरपुर में नायब तहसीलदार के 2 खाली पदों पर रिटायर्ड नायब तहसीलदार तैनात किए जाएंगे।
उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि इन दोनों पदों के लिए 65 वर्ष तक के रिटायर्ड नायब तहसीलदार 31 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ने राजस्व विभाग में कम से कम 5 साल नौकरी की हो तथा उसके खिलाफ किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित नहीं होनी चाहिए। इन्हें 60 हजार रुपये मासिक मानदेय पर 3 माह के लिए तैनात किया जाएगा, जिसे बाद में आगे बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय या जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इससे पहले, जिला में पटवारी के 63 और काननूगो के 4 पदों के लिए भी 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

==========================================

स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग भी होगी : अभिषेक गर्ग
स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा बैठक में एडीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हिम ईरा शॉप्स और ग्रामीण हाट के अलावा फूड वैन भी उपलब्ध करवाई जाएगी

हमीरपुर 22 जनवरी। जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं तथा इन समूहों को बड़े कारोबार के लिए भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। वीरवार को यहां डीआरडीए के हॉल में स्वयं सहायता समूहों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि इन समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए हिम ईरा शॉप्स और ग्रामीण हाट में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। विभिन्न अवसरों पर इन उत्पादों की प्रदर्शनी के अलावा हमीरपुर शहर में डांग क्वाली और दियोटसिद्ध में हिम ईरा शॉप्स में इन समूहों के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
एडीसी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर सभी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, अमेजन एवं फ्लिपकार्ट पर अपलोड करें। उन्होंने इन उत्पादों की लैब टेस्टिंग करवाकर इनके खाद्य सुरक्षा लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर में उपलब्ध मशीनरी का भी उपयोग किया जाना चाहिए।
एडीसी ने बताया कि विकास खंड नादौन के स्वयं सहायता समूह उमंग न्यू आजीविका और शिवा स्वयं सहायता समूह तथा विकास खंड भोरंज के पटियाल बैग हाउस को अमेजन प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक ऑन बोर्ड किया जा चुका है। इसके अलावा विकास खंड बिझड़ी में फूड वैन की शुरुआत कर दी गई है, जिसे देवभूमि सीएलफ द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके माध्यम से स्थानीय खाद्य उत्पादों की बिक्री की जाएगी। एडीसी ने सभी बीडीओ को फूड वैन से संबंधित प्रस्ताव अतिशीघ्र एचपीएसआरएलएम शिमला को भेजने के निर्देश दिए। इन फूड वैनों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने पारंपरिक व्यंजनों की बिक्री करके आय अर्जित कर सकेंगी।
बैठक में स्वयं सहायता समूहों से संबंधित अन्य सभी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। समूहों की सदस्यों को उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। स्किल लैब के अधिकारी डॉ. हिमेश शर्मा और सुधीर शर्मा ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
बैठक में डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने समूहों की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

==========================================

टिक्कर खातरियां में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी, डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय भी बताए
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से आयोजित किया वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर

हमीरपुर 22 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की टिक्कर खातरियां शाखा ने वीरवार को नाबार्ड के सहयोग से गांव टिक्कर खातरियां में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक मोहिंद्र चौहान और अन्य अधिकारियों ने गांववासियों को विभिन्न बैकिंग प्रक्रियाओं, ऋण योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजनाओं, पेंशन योजना और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मोहिंद्र चौहान ने बताया कि अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के इच्छुक लोग बैंक से ऋण ले सकते हैं तथा सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक के ऋण आसानी से ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत अब पांच लाख रुपये तक के ऋण पर सरकार अनुदान देती है।
कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारियों ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी भी दी तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर दिनेश कुमार, अश्वनी शर्मा, सुरेंद्र कुमार और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
===============================================

आरसेटी ने 28 महिलाओं को दी क्रिएटिव ज्यूलरी की ट्रेनिंग
निदेशक ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और बैंक उपभोक्ताओं के अधिकारों से भी अवगत करवाया

हमीरपुर 22 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में लगभग 28 महिलाओं ने क्रिएटिव ज्यूलरी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने कहा कि संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इसके लिए विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आरसेटी भी महिलाओं की मदद कर सकता है। उन्होंने महिलाओं से विभिन्न विभागों और बैंकों की ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
अजय कतना ने महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, पीपीएफ और किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक उपभोक्ताओं के विभिन्न अधिकारों के बारे में भी बताया। अजय कतना ने बताया कि किसी भी बैंक उपभोक्ता को अपनी प्राइवेसी का अधिकार, शिकायत करने और उस शिकायत के निवारण का अधिकार, मुआवजे का अधिकार, पारदर्शिता एवं ईमानदारी का अधिकार, सही बर्ताव का अधिकार और अन्य अधिकार दिए गए हैं।
शिविर के समापन अवसर पर मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा और कामना देवी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, ट्रेनर सीमा देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-0-