25 जनवरी को डिग्री कॉलेज बिलासपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बिलासपुर, 20 जनवरी 2026-जिला बिलासपुर में जिला स्तरीय 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 को राजकीय डिग्री कॉलेज बिलासपुर के सभागार में गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी तहसीलदार निर्वाचन विभाग संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट – भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” निर्धारित की गई है।
तहसीलदार संजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी को सशक्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है। “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम यह संदेश देती है कि देश का भविष्य प्रत्येक मतदाता के एक-एक वोट से जुड़ा है और हर वोट का अपना विशेष महत्व है। यह दिवस नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नए युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति सहभागिता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित हो सके। इसके साथ ही कार्यक्रम में बिलासपुर शहर के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो आयोजन को गरिमा और आकर्षण प्रदान करेंगी।
===========================================
चमेरा-III बांध खडामुख के जलाशय से 20 जनवरी को देर रात छोड़ा जाएगा पानी
चंबा, जनवरी 20-राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की चमेरा-III विद्युत परियोजना को 21 जनवरी से 5 फरवरी तक पूर्ण शटडाउन पर रखा जाएगा।
परियोजना प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार शटडाउन अवधि के दौरान चमेरा-III बांध खडामुख के जलाशय को खाली करने की प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 को देर रात से प्रारंभ की जाएगी।
इस दौरान रावी नदी में जल का मुक्त प्रवाह रहेगा। जलाशय को खाली करते समय चमेरा-III बांध खडामुख के गेटों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण रूप से खोला जाएगा। इसके चलते रावी नदी के डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जलस्तर में वृद्धि होगी।
आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत जल छोड़े जाने से पूर्व हूटरों के माध्यम से चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे तथा बांध स्थल से धरवाला तक मोबाइल वाहन के माध्यम से सार्वजनिक घोषणाएं की जाएंगी।
परियोजना प्रबंधन ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान नदी के समीप न जाएं तथा जारी चेतावनियों का पालन सुनिश्चित करें।