प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग करेगा कांगड़ा जिला का दौरा
14 जनवरी, धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, सदस्यों एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा और एडवोकेट विजय डोगरा के साथ 15 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक कांगड़ा जिले के आधिकारिक प्रवास पर रहेंगे।
इस पांच दिवसीय दौरे का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण कार्यों की समीक्षा करना, विकास कार्यक्रमों का विश्लेषण करना और स्थानीय प्रशासन व गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के साथ संवाद स्थापित करना है।
15 जनवरी को उपरोक्त विभागों-संस्थाओं के साथ धर्मशाला में बैठक का आयोजन होगा। 16 जनवरी को धर्मशाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में सुबह 11:30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होनी है। 17 जनवरी को पालमपुर में सुबह 11 बजे एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में भी विभिन्न विभागों, निकायों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी।
18 जनवरी को आयोग द्वारा कांगड़ा जिले के बैजनाथ क्षेत्र में अनुसूचित जाति बस्तियों का मौके पर निरीक्षण किया जाएगा।
======================================
वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन का मंडी जिला दौरा 15 से 17 जनवरी तक
निर्माण श्रमिकों के लिए औट तथा सरकाघाट में आयोजित होंगे जागरूकता शिविर

मंडी, 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव सिंह कंबर का जिला मंडी में 15 जनवरी से 17 जनवरी तक दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनकी अध्यक्षता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण श्रमिकों के कल्याण से संबंधित योजनाओं को लेकर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

श्रम कल्याण अधिकारी अनिल ठाकुर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को औट तथा 17 जनवरी को शिव मंदिर, सरकाघाट में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में निर्माण श्रमिकों को बोर्ड में पंजीकरण की प्रक्रिया, पात्रता तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पात्र श्रमिकों को शिविरों के दौरान मौके पर ही मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इन कार्यक्रमों के माध्यम से श्रमिकों के साथ-साथ आम जनता को भी बोर्ड की गतिविधियों और लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

--