हिसार, 01.01.25-- श्री प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन समारोह का आयोजन व भंडारा का आयोजन शिवालय मन्दिर ट्रस्ट व शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में शहर वासियों ने भाग लिया।
शिवालय मन्दिर ट्रस्ट के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवालय ट्रस्ट में नववर्ष पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन समारोह का आयोजन किया गया। नव वर्ष में सभी देश व प्रदेशवासियों के लिए खुशियों भरा रहे उसके लिए देवी-देवताओं के चरणों में प्रार्थना की गई। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर ट्रस्ट लगभग 250 साल पुराना है, जिसकी बड़ी भारी मान्यता है। शिवालय मन्दिर के साथ जनता की आस्था जुडी हुई है। शिवालय ट्रस्ट में हर देवी-देवताओं के त्योहार पर भव्य कार्यक्रम होते हैं।
इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, रमेश लोहिया, सुरेंद्र सिंगला, ओम प्रकाश असीजा, प्रवीण जैन, सतेन्द्र गोयल, रमेश पटवारी, जगत नारायण, , कृष्ण लाल बागड़ी, डा. केके वर्मा, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग, शिवकुमार गोयल, सुरेंद्र गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, विनोद गोयल, राम अवतार सिंगला, बजरंग असरावां, रमेश वत्स, अनिल जैन, हनुमान गर्ग, अक्षय मलिक, आशीष जैन,पवन गोयल काका, निरंजन असरावां, राजीव सिंगल, वेद प्रकाश बंसल, प्रवीण बंसल, सीए राजेश गर्ग, नरेश बंसल खेड़े वाला, गुलाब राणा, राजेन्द्र बंसल, हरीश रहेजा, मोहित बंसल, अमित गुप्ता, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।