हमीरपुर 31 दिसंबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कालेज हमीरपुर में युवा आपदा मित्र योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में मेजबान कालेज के अलावा नादौन, धनेटा, सुजानपुर और अन्य संस्थानांे के कुल 92 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर के समापन सत्र में प्रतिभागियों के साथ संवाद करते हुए एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि डीडीएमए ने आपदा मित्र योजना के तहत जिले भर में बड़े पैमाने पर ऐसे वॉलंटियर्स तैयार करने का निर्णय लिया है जोकि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों को अंजाम देने में प्रशासन का सहयोग कर सकें। इसी कड़ी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवियों, स्काउट एंड गाइड्स और अन्य विद्यार्थियों को भी आपदा प्रबंधन की बेसिक एवं तकनीकी जानकारी दी जा रही है।
एडीसी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह की आपात परिस्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत हरकत में आएं और बचाव एवं राहत कार्यों में हरसंभव योगदान दें तथा अन्य लोगों को भी आपदा से बचने के उपायों के प्रति जागरुक करें। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इससे पहले, प्रधानाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने एडीसी का स्वागत किया और शिविर के आयोजन के लिए डीडीएमए का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालेज के अन्य प्राध्यापक तथा विभिन्न कालेजों के टीम प्रभारी भी उपस्थित थे।