चण्डीगढ़ 01.01.26 प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस बार भी दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को कुकरेजा रिलीजंस फाउंडेशन सैक्टर 37 बी के जय माँ हाउस 1323 (घर के अंदर )में माता की चौकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में माता रानी के भक्त श्री अशवनी कुमार कुकरेजा, उनके परिवार के सदस्य, सगे सम्बंधियों तथा मित्र गणों ने घर के अंदर अति श्रद्धा से माता रानी का गुणगान किया। गुणगान करने के लिए रमन दीवान और मनिंदर चंचल जी माँ की भेंटो के साथ भक्तों को निहाल किया कार्यक्रम की शुरूआत सांय 8:00 बजे ज्योति प्रचण्ड से हुआ आगामी वर्ष 2026 में सुख शान्ति के लिए प्रर्थाना की और सबको माँ का आशीर्वाद मिले और माँ से अरदास करी के अगले वर्ष 31 dec 2026सब मिल कर माँ की हाजरी भरे