सोलन -दिनांक 27.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति व परम्पराओं का ज्ञान छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूमती की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व सहित कलस्टर के 10 विद्यालयों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में 15 लाख रुपए से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय मंच की आधारशिला रखी तथा 02 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुस्तकालय के कमरे का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों को उत्तरदायी नागरिक बनाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षा के साथ देश व प्रदेश की समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं का समावेश करना भी आवश्यक है। इससे जहां छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा वहीं उनके व्यक्तित्व में संवेदनशीलता भी आती है।
संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए शिक्षा में आधुनिक तकनीक को जोड़ना भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रोज़गारोन्मुखी पाठ्यक्रम जैसे कृत्रिम मेधा, कौशल विकास व मशीन लर्निंग को अधिमान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस वित्त वर्ष में 9849 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में छात्रों तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डंग स्कूल स्थापित करना शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए एक सराहनीय कदम है। इन स्कूलों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेकर भविष्य में आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास करते रहे।
विधायक ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में हॉल निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रुपए, ग्राम सुधार सभा जमरोटी के भवन की मुरम्मत के लिए 50 हजार रुपए व कमरे के निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, भूमती में बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्माण के लिए 02 लाख रुपए, मोक्षधाम चुनारनाला के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा छात्रों के लिए 2100 रुपए देने की घोषणा भी की।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजया चन्देल ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत भी दी गई।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, ग्राम पंचायत भूमती के प्रधान योगेश गौतम, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान योगराज चौहान, ग्राम पंचायत भूमती के उप प्रधान गोपाल, ग्राम पंचायत सरली के पूर्व प्रधान लेखराज, बीडीसी सदस्य आशा शर्मा, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, कृषि उपज मण्डी समिति सोलन के निदेशक प्यारे लाल शर्मा, कांग्रेस पार्टी के कमलेश शर्मा, ऋषि देव शर्मा, ओम प्रकाश, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, पुलिस उपाधीक्षक नवीन झाजटा, तहसीलदार विपिन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के.के. चौहान, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान विभूती शर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक व छात्र उपस्थित थे।
.0.