गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं
धर्मशाला, 27 दिसम्बर: मेरा युवा भारत के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिताएं पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, चित्रकला, संगीत सहित विभिन्न रचनात्मक एवं बौद्धिक विषय शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, चयनित प्रतिभागियों को 10 हजार तक के नकद पुरस्कार तथा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को लाइव देखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित सभी विवरण, नियम, शर्तें, तिथि एवं समय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। सभी प्रतियोगिताएं 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं की विस्तृत समय-सारणी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
==========================================
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 28 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 27 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों और ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत के चलते उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-7 और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओें से सहयोग की अपील की है।
==================================================
अणु और हीरानगर में 28 को कुछ घंटे बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 27 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते अणु और हीरानगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि डिग्री कालेज परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि, हीरानगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पॉवर कट रहेगा।