करनाल, 25.12.25- हरियाणा के 250 गांवों को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर अटल पुस्तकालयों की सौगात मिली। इनका लोकार्पण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में किया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पंचायत मंत्रालय की पहल पर लगभग एक हजार ग्रामीण ई-पुस्तकालयों की योजना शुरू हुई थी, जिनमें से 250 पुस्तकालय करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए हैं। पुस्तकालयों के संचालन हेतु सरपंच की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति बनेगी, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षाविद व स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल होंगी। ये पुस्तकालय ग्रामीण युवाओं को अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं और डिजिटल ज्ञान से जोड़कर गांवों को ज्ञान के केंद्र बनाएंगे।

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. चौहान ने बताया कि बीती शाम जिन पुस्तकालयों का लोकार्पण हुआ, उनमें करनाल, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, झज्जर, रोहतक, भिवानी, जींद और फतेहाबाद जिलों के पंद्रह-पंद्रह पुस्तकालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृत अटल पुस्तकालयों में सर्वाधिक 121 पुस्तकालय अकेले करनाल जिले में हैं।