मनीमाजरा, 18.12.25- क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, चोरियों और वाहन चोरी की वारदातों को लेकर मनीमाजरा के सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार शाम करीब 5 बजे मनीमाजरा थाना प्रभारी/एसएचओ मनिंदर सिंह से मिला। बैठक में मनीमाजरा की कानून व्यवस्था, बाजारों की सुरक्षा और एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी को अवगत कराया कि मनीमाजरा चंडीगढ़ के सबसे घनी आबादी वाले और बड़े बाजारों में से एक है, जहां दिन-रात लोगों की आवाजाही बनी रहती है। पिछले कुछ समय से चोरी, वाहन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी से स्थानीय निवासी और दुकानदार परेशान हैं। ऐसे में क्षेत्र में दिन के साथ-साथ रात की पेट्रोलिंग को भी और मजबूत किए जाने की मांग रखी गई।

एसएचओ मनिंदर सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि मनीमाजरा में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा तथा पुलिस की मौजूदगी और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी तरह की वारदात से क्षेत्रवासी परेशान न हों। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस प्रतिनिधि मंडल में ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एस.एस. परवाना, सीनियर वाइस प्रधान रामभज शर्मा और सुरजीत सिंह राजा (प्रधान, शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़) शामिल थे