हिसार, 15.12.25- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम धीमी गति से चलने पर भी चिंता प्रकट की।
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीलें की खुदाई के काम धीमी गति से होने से वैश्य समाज व जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। एक साल से अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम चल रहा है। जिस प्रकार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम धीमी गति से चलने से काम 20 साल तक भी पूरा नहीं होगा। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीला 125 एकड़ में महाराजा अग्रसेन जी का महल हुआ करता था जो टीलें के रूप में बदल चुका है। अग्रोहा टीलें की खुदाई में बेशुमार कीमती सामान मिलने की पूरी उम्मीद है। यहां तक की महाराजा अग्रसेन जी का कीमती खजाना मिल सकता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीलें की खुदाई में जो भी सामग्री निकले उसके लिए अग्रोहा टीलें पर ही भव्य संग्रहालय बनाया जाए ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले यात्री अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी का टीला देखने के साथ-साथ संग्रहालय में जो सामग्री रखी होगी उसको भी देख सकेंगे।
श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर दो संग्रहालय बनाए गए हैं। जिसमें महाराजा अग्रसेन जी की पूरी जीवनी व देश की आजादी में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले देश भक्तों की जीवन की पूरी जानकारी प्रकाशित की जाएगी।
इस अवसर पर चूड़ियां राम गोयल टोहाना, अनन्त अग्रवाल बरवाला, पवन गर्ग व राजेंद्र बंसल हिसार, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, रमेश बंसल दिल्ली, राम लाल महेशवरी राजस्थान, कुलभूषण मित्तल यूपी, श्रीमति सुनीता गोयल, ओमवती गर्ग, श्याम लाल बंसल पंजाब, अंजनी कनोडिया सिरसा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।