चण्डीगढ़, 08.12.25 : पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया गत रोज सेक्टर-29 स्थित श्री साईं धाम में साईं जी के परम धाम शिरडी से पधारी बाबा की चरण पादुकाओं के दर्शन करने आए। उनके साथ मुख्य सचिव, महापौर व अनेक प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी एवं राजनेता भी साथ थे। मंदिर प्रबंधन ने प्रशासक के दौरे के लिए समुचित प्रबंध किए हुए थे।

इस अवसर पर गुलाब चंद कटारिया ने अपने सन्देश में कहा कि श्री साईं धाम में बाबा के पावन स्वरूप स्थापना समारोह में शामिल होना अत्यंत आध्यात्मिक और प्रेरणादायी रहा। शिरडी से लाई गई पवित्र चरण पादुकाओं के दर्शन ने मन को शांति और श्रद्धा से भर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों का उत्साह साईं बाबा के संदेश सबका मालिक एक को और सशक्त करता है। सुंदरकांड पाठ ने वातावरण को दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। साईं बाबा संस्थान शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर द्वारा चरणपादुकाएँ लाना समारोह की महत्ता बढ़ाता है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए में मंदिर प्रबंधन, आयोजकों और सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।