मंडी, 7 दिसम्बर। राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 8 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मंडी जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री 8 दिसंबर को सायं 4 बजे मंडी पहुंचेंगे और उनका रात्रि विश्राम परिधि गृह मंडी में होगा।
जगत सिंह नेगी 9 और 10 दिसम्बर को मंडी में रहकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस आयोजन के संबंध में वे विभिन्न विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कार्यक्रम प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे।
मंत्री 11 दिसम्बर को सम्मेलन में भाग लेंगे और सम्मेलन के उपरांत उसी दिन सांय 3 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।