हिसार, 04.12.25-- अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, सवामणि, भंडारा व समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भारी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज देश व प्रदेश में आपसी भाईचारा के साथ एकता में लगा हुआ है। महाराजा अग्रसेन जी ने छोटे-बड़े का भेदभाव भूलकर अपने राज्य में भाईचारे का संदेश दिया था और समाजवाद को बढ़ावा दिया था। महाराजा अग्रसेन जी ने हमेशा ही जरूरतमंद व गरीबों की मदद करके उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे। महाराजा अग्रसेन जी के त्याग व गरीबों की मदद करने के कारण माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा महाराजा अग्रसेन जी पर थी। यहां तक की माता लक्ष्मी जी अग्रसेन जी के कुल अग्रवाल समाज में वास है इसलिए अग्रवाल समाज माता श्री लक्ष्मी जी को अपनी कुलदेवी मानता है। अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी का विशाल मंदिर बना हुआ है। जिसके साथ देश की जनता की आस्था जुडी हुई है। जहां पर हर रोज हजारों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।
बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम में आए हुए अतिथियों को महाराजा अग्रसेन जी का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।पूजा सांवरिया, केशव गर्ग व भावना के टीम द्वारा भव्य भजनों की बौछार से भक्त झूमते रहे।
इस अवसर पर अनंत अग्रवाल, ऋषि राज गर्ग, पवन गोयल, सचिन गर्ग आनंद गोयल, सीताराम सिंगला, निरंजन गोयल, अजय सिंघल,अमन गर्ग, राजेंद्र बंसल,महेश अग्रवाल मथुरा, विजय सिंघल दिल्ली, मनीष अग्रवाल उत्तराखंड, हरि श्याम गोयल राजस्थान, अशोक कुमार गोयल उत्तर प्रदेश, आदि समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।