सोलन-दिनांक 03.12.2025 -हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने कहा कि समाज को दिव्यागजनों के लिए केवल सहानुभूति नहीं सम्मानता और सम्मान भी देना होगा।
अजय कुमार यादव आज कोठों स्थित इंटिग्रेटिड मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रिहैबिलिटेशन सेंटर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अयोजित ज़िला स्तरीय विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर एम.डी. वॉरियर व अन्य छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिव्यागजनों को समाज में बराबर का हक व सम्मान दिलाने तथा उनसे भेदभाव को दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिव्यांगता दिवस पर ‘सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए विकलांगता समावेशी समाजों को बढ़ावा देना’ विषय रखा गया है। यह विषय एक समावेशी, सुलभ और सतत् विकास की दिशा में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित करता है।
अजय कुमार यादव ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके उत्थान की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में कार्यरत अध्यापकों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन सब के समग्र प्रयासों से ही आज दिव्यांग अनेक स्तर पर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यागजनों से समाज में उनके जीवन से जुड़ी चुनौतियों और उनके अधिकारों को लेकर जागरुकता बढ़ानी होगी ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने इस अवसर पर एम.डी. वॉरियरों को सम्मानित भी किया।
ज़िला विधिक सेवा के उप अधिवक्ता एस.एल. कश्यप द्वारा इस अवसर पर दिव्यांगजनों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
तहसील कल्याण अधिकारी सोलन देविंदर कुमार द्वारा इस अवसर पर दिवंगजनों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी द्वारा इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संस्थान के बच्चों द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए गए।
इंडियन एसोसिएशन फॉर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के सचिव विपुल गोयल, संस्थापक सदस्य अर्चना गुप्ता, अर्मिल ठाकुर, राज शर्मा, संस्थान के बच्चे, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।