बीजेपी राज में शिक्षा के मंदिर में बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़ित छात्राओं को मिले न्याय - दिग्विजय चौटाला
December 03, 2025 06:23 PM
चंडीगढ़, 3 दिसंबर।हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले को लेकर जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में शिक्षा के मंदिर में बेटियों के साथ उत्पीड़न का गंभीर विषय सामने आया है, जो कि बेटियों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक हैं।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में सबसे पहले पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करें और आरोपियों की गिरफ्तारी करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई ऐसे घिनौने कृत्य करने के बारे में न सोचे, इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त और निर्णायक कदम उठाने चाहिए। दिग्विजय ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और तुरंत जांच करवाकर बेटियों को न्याय दिलाना चाहिए। जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस मामले की जांच में कोई ढिलाई छोड़ी तो जजपा और छात्र संगठन इनसो सड़क पर उतरकर पुरजोर विरोध करेंगे।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook