हिसार, 04.12.25-- पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोटरी क्लब हिसार ने सर्दियों के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों को जैकेट वितरण की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाजसेवी नारायण दास बंसल, अध्यक्षता रोटरी हिसार प्रधान डॉक्टर के.के. वर्मा ने की। शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल समाजिक व धार्मिक संस्था है। जो समय-समय पर जरूरतमंद की मदद करती रहती है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल की पांचों शिक्षा संस्था का पूरे हरियाणा में नाम है। स्कूल का रिजल्ट हर साल मैट्रिक पर आता है। पीजीएसडी स्कूल में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कार दिए जाते हैं। स्कूल में बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हर प्रकार की मूलभूत सुविधा की व्यवस्था है। पांचो स्कूलों को मॉडर्न तरीके से तैयार करवाया गया है।
इस कार्यक्रम में संरक्षण नारायण दास बंसल, रोटरी हिसार प्रधान डॉक्टर के.के. वर्मा, प्रमुख समाजसेवी पवन रावलवासिया, मोहित गुप्ता, डी एन सिंगला, प्रिंसिपल सितेंद्र गोयल, मुख्य अध्यापिका रेनू पाहुजा,अध्यापक अनिल सैनी, लोकेश कुमार, मुनीष चावला, दिनेश कुमार, वीरेंद्र, अध्यापिका ज्योति रानी, प्रिया भाटिया आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।