धर्मशाला, 19 नवम्बर: जिले में 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान के सफल संचालन हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने की, जिसमें सभी खंड विकास अधिकारियों एवं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सैनेटरी काॅम्प्लेक्स की मरम्मत एवं सुधार कार्य को प्राथमिकता पर पूरा करवाएं, ताकि ये पूर्ण क्षमता के साथ आम जनता को सुविधाएं प्रदान कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जनसामान्य को जागरूक किया जाए कि जहां आवश्यकता हो, वे अपने घरेलू शौचालयों की मरम्मत एवं रखरखाव समय पर सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिन परिवारों के पास शौचालय उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के तहत नए शौचालय स्वीकृत किए जाएंगे, ताकि जिला कांगड़ा में कोई भी परिवार खुले में शौच न करे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्वच्छता, मरम्मत, सौंदर्यीकरण, जन-जागरूकता एवं सामुदायिक भागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान को पूर्ण प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ सफल बनाएं, ताकि हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान का लक्ष्य जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से साकार हो सके।