चंडीगढ़, 18 नवंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने राज्य सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में भारी लापरवाही और देरी करने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि यह खराब व्यवस्था हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा को आज करीब साढ़े तीन महीने बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, जिससे अभ्यर्थी गंभीर असमंजस में हैं।
दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि पिछले पूरे एक साल में एचएसएससी एक भी नई भर्ती पूरी नहीं कर पाया है, जबकि न तो भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है और न ही फिक्स सिलेबस उपलब्ध कराया गया है। दिग्विजय ने कहा कि इस अव्यवस्था के कारण युवाओं को लगातार इंतजार, देरी और अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भर्तियां अब पंचवर्षीय योजना बनकर रह गई हैं, क्योंकि पांच साल में मुश्किल से 20 हजार भर्तियां पूरी होती हैं। उन्होंने इसे सरकार की असफलता और युवाओं के साथ अन्याय करार दिया। दिग्विजय ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवाओं को राहत देने के लिए जल्द सीईटी का परिणाम जारी किया होना चाहिए, ताकि भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सके और युवाओं का समय और भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।