उपायुक्त अमरजीत सिंह ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट दर्जा प्राप्त बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बाल आश्रम सुजानपुर के 13 बच्चे लेंगे भाग

हमीरपुर 11 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिमला में 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट बच्चों के लिए राज्य स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाल आश्रम सुजानपुर के 13 बच्चे भाग लेंगे। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट दर्जा प्राप्त बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बच्चों को प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी चमन लाल शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप चौहान, अधीक्षक बाल आश्रम सुजानपुर प्रदीप चौहान उपस्थित रहे।

===============================================

पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष पूर्ण होने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

491 करोड़ की लागत से कुल 193 कार्य किये गए । पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर - ई० विजय चौधरी


हमीरपुर 13 नवंबर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन के 25 वर्ष पूर्ण होने के सम्बन्ध में पी० डब्ल्यू ० डी ० वृत्त कार्यालय हमीरपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विभाग के मुख्य अभियंता ई० विजय चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की उपलब्धियों पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । उन्होंने पीएमजीएसवाई की वर्तमान स्थिति तथा इस योजना के अंतर्गत सुविधाएँ प्रदान करने संबंधी भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2000 से 2025 तक जिला हमीरपुर में 491 करोड़ की लागत से कुल 193 कार्य किये गए हैं जिस में से 166 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत जिला हमीरपुर में कुल 181 सड़कों तथा 12 पुलों का निर्माण कार्य सम्मिलित है । उन्होने बताया कि 12 पुलों में से 06 पुलों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है ।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 25 दिसंबर 2000 को शुरू की गई थी। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सभी मौसम बाली सड़कें बनाना है। इसका लक्ष्य ग्रामीण आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है तथा बाज़ार, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं तक उनकी पहुंच बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं तक पहुँच में खासा सुधार किया है कृषि और गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में रोजगार पैदा किए हैं और किसानों को अपनी उपज के बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम चरण वर्ष 2000 में शुरू हुआ जिसमें लोक निर्माण विभाग जिला हमीरपुर के अंतर्गत 151 सड़कों तथा 6 पुलों के कार्य स्वीकृत हुए है। सड़को की कुल लम्बाई 760 किलोमीटर है। इन कार्यों के निर्माण के लिए 218 करोड़ रूपये खर्च किये गए है। इन सड़को के निर्माण से एक हज़ार से ज्यादा आबादी वाले 13 गावों, पाच सौ से ज्यादा आबादी वाले 40 गावों और ढाई सौ से ज्यादा आबादी वाले 120 गावों, तथा ढाई सौ से कम आबादी वाले 187 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है तथा इन सभी कार्यों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह द्वितीय चरण में 9 सडकों जिनकी लम्बाई 80 किलोमीटर है को उन्नत किया गया है जिसके लिए 62 करोड़ रूपये खर्च किये गए है। इन सभी कार्यो का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। तृतीय चरण में 21 सड़कों जिनकी लम्बाई 178 किलोमीटर है तथा 6 पुलों को उन्नत करने के लिए 211 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है इन सभी सड़को का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा लगभग 95 करोड़ की धनराशि खर्च कर ली गयी है। पुलों के सभी कार्य प्रगृति पर हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने 11 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण को मंजूरी दी। जिसके अंतर्गत जिला हमीरपुर में 02 सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिनकी लम्बाई 7 किलोमीटर है तथा इन सड़को के निर्माण के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृति के लिए भेजी गयी है।

उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई सड़को का नवीनीकरण वर्ष 2016-2017 से वर्ष 2021-2022 तक प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन के अंतर्गत 182 किलोमीटर सड़को का नवीनीकरण किया गया है। पोस्ट डी.एल.पी के अंतर्गत वर्ष 2024-2025 में 20 किलोमीटर सड़को तथा 2025-2026 में 10 किलोमीटर सड़को का नवीनीकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के सभी गावों को शत-प्रतिशत सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी गावं अभी भी सड़कों से नहीं जुड़े हैं वहां के ग्रामीण भूमि दान कर पीएमजीएसवाई योजना से लाभ लेकर सड़कों से जुड़ सकते हैं ।

बैठक में अधीक्षण अभियंता ई. दिनकर शर्मा , वृत्त कार्यालय के सहायक अभियंता ई. गुरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।

=======================================

आई.एच.एम. के प्रशिक्षुओं की इस बार भी नामी कंपनियों में होने लगी प्लेसमेंट
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित की जाती हैं कई गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कंपनियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और इस बार भी संस्थान के छात्रों को देश-प्रसिद्ध की प्रसिद्ध होटल कंपनियों में प्लेसमेंट मिल रही है। संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि इस बार वर्ष 2023-26 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ताज होटल ग्रुप में रोजगार के लिए संस्थान के 32 छात्रों और ओबरोय होटल के लिए 18 छात्रों के साक्षात्कार लिए गए। इनमें से ओबरोय होटल ने 6 छात्रों को ऑॅफर लैटर दिए व होटल ताज का रिजल्ट आना अभी बाकी है। पुनीत बंटा ने बताया कि इस बार नवंबर-दिसंबर में ओबरॉय होटल एंड रिजॉर्ट, विवांता वाए ताज, रास होटल, सर्टिलिंग होलिडेज, नील होस्पिटैलिटी, जस्टा होटल एण्ड रिजॉट, दा सूर्या, आर.के. एसोसिएट एंड होटलियर प्राइवेट लिमिटेड, बर्गर सिंह, अरविंद फैशन, दिल्ली डयूटी फ्री, अमरितारा होटल एण्ड रिजॉर्ट, मैकडोनल्ड्स नार्थ एण्ड ईस्ट इंडिया, बीकानेरवाला, हयात, रेडिसन ब्लू और अन्य कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।

पुनीत बंटा ने बताया कि संस्थान के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनसे उन्हें प्लेसमेंट मंे भी काफी मदद मिलती हैं। इसी क्रम में बीते एक सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताओं व रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

‘बडिंग शैफ प्रतियोगिता सीजन-2’ की पहली श्रेणी में हिमाचली स्नैक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इनमें से 8 टीमों का अगले दौर ‘बेक इट बेस्ट चैलेंज’ के लिए चयन हुआ। इन 8 टीमों में प्रियांशु शर्मा, सागर वीका, रणवीर सिंह, शिवम ठाकुर, राहुल ठाकुर, मोदित ठाकुर, परी़िक्षत ठाकुर, सुजल कुमार, निहारिका शर्मा, चेतन शर्मा, आयुष, अजीत प्रशर, श्रेजल जम्वाल व कमला ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इन 8 टीमों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 3 टीमों में प्रियांशु शर्मा, सागर वीका, रणवीर सिंह, शिवम ठाकुर, निहारिका शर्मा व चेतन शर्मा शामिल रहे। इन्होंने विभिन्न संस्थानों में होने वाली प्रतियोगिताओं में आई.एच.एम. हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया। प्रियांशु शर्मा व सागर वीका ने शिमला में आयोजित बेहतर रसोई पाक कला प्रतियोगिता सीजन-7 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इशिता अरुण और मेहुल ने शिमला में आयोजित एन्जों गृह व्यवस्था ओलंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ये छात्र फाइनल राउंड के लिए मुंबई जाएंगे।

इसके साथ ही संस्थान में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ विषय निबंध लेखन, लघु फिल्म व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन गतिविधियों में राहुल ठाकुर, अभिषेक और शुभम ठाकुर ने प्रथम, दीपक, मेहुल राणा व मुनिंदर कुमार ने द्वितीय और मोदित ठाकुर व प्रियाशंु शर्मा तृतीय स्थान हासिल किए।

संस्थान में 30 अक्तूबर को रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एचआईवी एवं एड्स विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें वंश प्रथम, सागर वीका द्वितीय और शुभम ठाकुर तृतीय रहे।

इन सभी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन संस्थान के प्राचार्य के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों की देख-रेख व छात्रों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां छात्रों के संपूर्ण विकास को निखारती हैं व उन्हें भविष्य में अधिक सफल होने के लिए मदद व प्रेरित करती हैं।

इन सभी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के कारण ही आई.एच.एम. हमीरपुर की प्लेसमैंट का परिणाम हर बार 100 प्रतिशत रहता है तथा इस बार भी यह दर 100 प्रतिशत करने के लिए अग्रसर है।

=========================================

अनुसूचित जनजाति बाहुल गांव डाडू में किया जनसमस्याओं का समाधान

भोरंज 13 नवंबर। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जनजातीय नेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य पर एक नवंबर से 15 नवंबर तक मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत डाडू के गांव डाडू में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ इस अनुसूचित जनजाति बाहुल गांव में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान गांववासियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी और देश के लिए उनके योगदान का स्मरण भी किया गया।