माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 के ऑडिशन संपन्न, कलाकारों ने दिखाए प्रतिभा के रंग

ऊना, 6 नवंबर. माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आयोजित ऑडिशन तीन दिवसीय क्रम के बाद सोमवार को संपन्न हो गए। अंब कॉलेज सभागार में आयोजित इन ऑडिशनों में ऊना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत और लोक कलाओं की विविध झलकियों ने चयन समिति को प्रभावित किया।

14 नवंबर को शोभायात्रा एवं पवन ज्योति की स्थापना के साथ होगा भव्य शुभारंभ

उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक अंब मैदान में किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ 14 नवंबर को भव्य शोभायात्रा एवं माता श्री चिंतपूर्णी की ज्योति की स्थापना के साथ होगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में प्रदेश व देश के विख्यात कलाकारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

तैयारियाँ अंतिम चरण में

उपायुक्त ने बताया कि उत्सव को भव्यता और जनसहभागिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। सभी समितियाँ अपने-अपने दायित्वों को गति से आगे बढ़ा रही हैं, ताकि महोत्सव को एक यादगार स्वरूप प्रदान किया जा सके।

उत्सव का दूसरा संस्करण

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 से 28 सितंबर तक अंब मैदान में आयोजित माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का प्रथम संस्करण अत्यंत सफल रहा था। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित किया, बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक कैलेंडर में अपनी एक विशिष्ट पहचान भी स्थापित की। आस्था, परंपरा और लोक-संस्कृति के इस समन्वय ने उत्सव को जन-आस्था का एक प्रेरक उत्सव बना दिया था।

जनसहभागिता ही उत्सव की शक्ति

विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक अस्मिता, सामाजिक सरोकार और क्षेत्रीय पहचान का जीवंत रंगमंच है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार इस बार आयोजन में जनसहभागिता को और व्यापक रूप दिया जा रहा है, ताकि यह उत्सव समाज को जोड़ने वाली एक सकारात्मक सांस्कृतिक पहल के रूप में और मजबूत हो सके।

--